विज्ञापन
This Article is From Sep 17, 2017

उत्तर कर्नाटक से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा

कर्नाटक भाजपा के अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में उत्तर कर्नाटक से चुनावी मैदान में उतरेंगे.

उत्तर कर्नाटक से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा. (फाइल फोटो)
बेंगलुरु : कर्नाटक भाजपा के अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में उत्तर कर्नाटक से चुनावी मैदान में उतरेंगे. येदियुरप्पा के मीडिया सलाहकार आनंद विजयेंद्र ने बताया कि पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने येदियुरप्पा को उत्तर कर्नाटक से चुनाव लड़ने का सुझाव दिया था. पूर्व मुख्यमंत्री ने पार्टी के हित में यह फैसला किया है.

यह भी पढ़ें : कर्नाटक विधानसभा चुनाव में येदियुरप्पा भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे: अमित शाह

सीट का फैसला नहीं हुआ है
विजयेंद्र ने कहा कि अभी किसी विधानसभा सीट का फैसला नहीं किया गया जहां से येदियुरप्पा चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा, 'येदियुरप्पा केंद्रीय नेतृत्व के सुझाव को तत्काल मान गए क्योंकि भाजपा के हित के साथ उनका हित जुड़ा हुआ है'. राजनीतिक जानकारों के अनुसार येदियुरप्पा के उत्तर कर्नाटक से चुनाव लड़ने का फैसला कांग्रेस की ओर से अलग लिंगायत धर्म का मुद्दा उठाकर वोटों का बंटवारा करने की रणनीति का मुकाबला करने के लिए किया गया है.

यह भी पढ़ें : कर्नाटक उपचुनाव : दोनों सीटों पर कांग्रेस कब्जा, येदियुरप्पा बोले- जनता का फैसला सिर-माथे पर

VIDEO:दलित के घर होटल का खाना खाने पर घिरे येदियुरप्पा
लिंगायत समुदाय के अधिकतर लोग कर्नाटक के उत्तरी हिस्से में रहते हैं और विधानसभा और लोकसभा चुनावों में भाजपा के पक्ष में मतदान करते आए हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com