विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2021

CBI के पूर्व स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना बने दिल्ली पुलिस के कमिश्नर

सीबीआई में अस्थाना का कार्यकाल विवादों से घिरा रहा था, उन्हें 2018 में सीबीआई से हटा दिया गया था.

CBI के पूर्व स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना बने दिल्ली पुलिस के कमिश्नर
1984 बैच के IPS अधिकारी राकेश अस्थाना अभी BSF के DG के साथ ही NCB चीफ हैं. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

CBI के पूर्व स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना को दिल्ली पुलिस का कमिश्नर नियुक्त किया गया है. सीबीआई में अस्थाना का कार्यकाल विवादों से घिरा रहा था, उन्हें 2018 में सीबीआई से हटा दिया गया था. जिसके बाद उन्हें बीएसफ का प्रमुख बनाया गया था. 1984 बैच के IPS अधिकारी राकेश अस्थाना अभी BSF के DG के साथ ही और NCB चीफ हैं. सीबीआई में स्पेशल डायरेक्टर रहने के दौरान तत्कालीन सीबीआई प्रमुख आलोक वर्मा के साथ उनका विवाद काफी चर्चा में रहा था. साल 2017 में आलोक वर्मा ने अस्थाना की बतौर स्पेशल डायरेक्टर नियुक्ति का विरोध किया था. 

अस्थाना को पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह का काफी करीबी माना जाता है. दिल्ली पुलिस में बाहर के कैडर के आईपीएस को पुलिस कमिश्नर बनाने से हलचल मची है. एसएस जोग और अजयराज शर्मा के बाद अस्थाना तीसरे पुलिस कमिश्नर हैं जो बाहर के कैडर से हैं. बालाजी श्रीवास्तव को कमिश्नर का एडिशनल चार्ज दिए 1 महीना भी नहीं हुआ था.

बता दें, सूरत कमिश्नर रहते हुए राकेश अस्थाना ने आसाराम मामले की भी जांच की थी. राकेश अस्थाना की निगरानी में ही सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स कनेक्शन मामले की जांच भी शुरू हुई थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com