बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज होती जा रही है. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) प्रमुख जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने मंगलवार को कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन पर फैसला 11 जुलाई को लिया जाएगा. ANI से बात करते हुए, मांझी ने कहा कि महागठबंधन में समन्वय समिति की मांग से कांग्रेस नेतृत्व को अवगत कराया गया है. कांग्रेस ने कहा है कि वो गठबंधन में समस्याओं को 10 जुलाई तक सुलझा लेगी. 8 जुलाई को काग्रेस की बैठक होने वाली है. 9 जुलाई को मैं भी पटना जा रहा हूं और अपने पार्टी के सदस्यों से स्थिति पर चर्चा करूंगा. अब यह कांग्रेस पर निर्भर करता है कि वो मध्यस्तता करने में कितना सक्षम हैं, अन्यथा, हम 11 जुलाई को अपने अगले कदम की घोषणा कर देंगे.
चुनाव में मुख्यमंत्री उम्मीदवार कौन होगा, इस पर टिप्पणी करते हुए मांझी ने कहा, "यह महागठबंधन की समन्वय समिति द्वारा तय किया जाएगा." बताते चले कि इससे पहले 24 जून को बिहार में महागठबंधन के नेताओं ने इस साल नवंबर में होने वाले बिहार विधानसभा चुनावों के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक बैठक की थी. बैठक में कांग्रेस से केसी वेणुगोपाल, अहमद पटेल, मदन मोहन झा,आरजेडी से मनोज झा, आरएलएसपी से उपेंद्र कुशवाहा, हम से जीतन राम मांझी और VIP से मुकेश सहनी ने हिस्सा लिया था.
बिहार में विधानसभा की कुल 243 सीटों के लिए इस साल के नवंबर में चुनाव होने की संभावना है. भाजपा राज्य में जदयू और लोजपा के साथ गठबंधन में है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार की सत्ता में वापसी की उम्मीद कर रही है. एनडीए का राजद, कांग्रेस और वामपंथी दलों के गठबंधन के साथ सीधे मुकाबले की उम्मीद की जा रही है.
2015 के विधानसभा चुनावों में, नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने राजद के साथ महागठबंधन बना कर चुनाव लड़ा था. हलांकि कुछ ही दिन सरकार चलाने के बाद उन्होंने महागठबंधन को छोड़कर NDA में वापसी कर ली थी.
VIDEO:क्या तेजस्वी यादव होंगे बिहार में महागठबंधन का चेहरा?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं