विज्ञापन
This Article is From Mar 01, 2014

पूर्व सेना प्रमुख वीके सिंह ने गृहमंत्री को अदालत में घसीटने की धमकी दी

पूर्व सेना प्रमुख वीके सिंह ने गृहमंत्री को अदालत में घसीटने की धमकी दी
नई दिल्ली:

पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह ने गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे को एक कानूनी नोटिस भेजकर धमकी दी है कि कुछ लोगों के खिलाफ 'राजद्रोह और राष्ट्रद्रोह' की उनकी शिकायतों पर कार्रवाई करने में कथित रूप से 'असफल' रहने पर वह उन्हें अदालत में घसीट सकते हैं।

गृहमंत्री को अपने वकील विश्वजीत सिंह की जरिये भेजे गए नोटिस में रिटायर्ड जनरल ने कहा, 'इतने गंभीर मामले में, जिसका भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा पर सीधा प्रभाव था, पर कोई कार्रवाई न करके अपने कर्तव्य में लापरवाही बरतने पर आपके खिलाफ न्यायिक हस्तक्षेप क्यों नहीं मांगा जाना चाहिए।'

पूर्व सेना प्रमुख ने बताया कि उन्होंने सैन्य तख्ता पलट के प्रयास पर कुछ मीडिया प्रकाशनों का हवाला देते हुए शिंदे से 'कुछ लोगों द्वारा राजद्रोह, राष्ट्रद्रोह और सरकारी गोपनीयता कानून के उल्लंघन के अपराधों के बारे में शिकायत की थी और उनसे मामले की जांच करने की मांग की थी।'

सिंह ने शिंदे को उनके इस नोटिस का जवाब देने के लिए सात दिन का समय दिया है, जिसमें असफल रहने पर उन्होंने उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है। सिंह ने बताया कि उन्होंने दिसंबर में गृह मंत्री को एक रिमांइडर देकर उनकी पूर्व शिकायत पर जवाब मांगा था।

नोटिस में कहा गया है कि शिंदे ने न तो उनकी शिकायत का जवाब दिया और न ही रिमांइडर का। इसमें कहा गया है, 'आपने उपरोक्त शिकायत मिलने के बाद कोई कार्रवाई नहीं की। आपने मेरे मुवक्किल को कोई जवाब देने या उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई न करने की वजह बताने की भी कोई जरूरत नहीं समझी।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्‍मू-कश्‍मीर चुनाव : पहले चरण में किस पार्टी के कितने करोड़पति उम्‍मीदवार? जानिए कितनी है औसत संपत्ति
पूर्व सेना प्रमुख वीके सिंह ने गृहमंत्री को अदालत में घसीटने की धमकी दी
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Next Article
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com