अमेरिकी नागरिक के पास से भुज हवाई अड्डा पर सेटेलाइट फोन बरामद

जांच अधिकारियों ने बताया कि आरोपी शख्स की पहचान नवीनचंद्र डायमंड के रूप में की गई है. जांच के दौरान उसके पास बिना वैध लाइसेंस का सेटेलाइट फोन मिला, जिसके बाद हमारी टीम ने उसे रोक लिया है.

अमेरिकी नागरिक के पास से भुज हवाई अड्डा पर सेटेलाइट फोन बरामद

प्रतीकात्मक चित्र

नई दिल्ली:

गुजरात में भुज हवाई अड्डा पर भारतीय मूल के एक अमेरिकी नागरिक के पास से सुरक्षाकर्मियों को सेटेलाइट फोन बरामद किया गया. पुलिस को यह सेटेलाइट फोन उस समय मिला जब आरोपी युवक मुंबई की फ्लाइट लेने के लिए एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच से गुजर रहा था. जांच अधिकारियों ने बताया कि आरोपी शख्स की पहचान नवीनचंद्र डायमंड के रूप में की गई है. जांच के दौरान उसके पास बिना वैध लाइसेंस का सेटेलाइट फोन मिला, जिसके बाद हमारी टीम ने उसे रोक लिया है.


पुलिस इंस्पेक्टर वैभव खांत ने बताया कि कच्छ जिले की भुज मंडलीय पुलिस ने डायमंड के खिलाफ भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम की धारा20 के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रही है. साथ ही आरोपी से पूछताछ भी की जा रही है. (इनपुट भाषा से)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com