यह ख़बर 03 अक्टूबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

तीन घंटों तक मुंबई हवाई अड्डे की सुरक्षा से हुआ समझौता

खास बातें

  • मुंबई हवाई अड्डे की सुरक्षा से तीन घंटों तक समझौता हुआ। यह भी सिर्फ इसलिए क्योंकि एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ और कस्टम विभाग के अधिकारियों में तनातनी हो गई।
मुंबई:

मुंबई हवाई अड्डे की सुरक्षा से तीन घंटों तक समझौता हुआ। यह भी सिर्फ इसलिए क्योंकि एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ और कस्टम विभाग के अधिकारियों में तनातनी हो गई।

जानकारी के अनुसार कस्टम विभाग को सूचना मिली थी कि सीआईएसएफ की गाड़ियों से ड्रग्स की सप्लाई हो रही है। इस जानकारी पर विभाग ने सीआईएसएफ की दो गाड़ियों को जांच के लिए रोक लिया। जांच में कुछ भी नहीं मिला लेकिन पता चला की दोनों ही गाड़ियों के पास जरूरी कागजात नहीं हैं जिन आधार पर इन्हें अति सुरक्षित क्षेत्र में एंट्री दी जाती है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस पर कस्टम विभाग ने गाड़ियों को जब्त कर लिया। इससे नाराज सीआईएसएफ ने दो गेटों पर तैनात अपने कर्मचारियों को हटा लिया। इसके जवाब में कस्टम विभाग ने बिना हथियार के अपने गार्डों को तैनात कर दिया। दोनों विभाग में वार्ता के बाद मामला शांत हुआ और सीआईएसएफ ने अपना स्थान वापस लिया।