विज्ञापन
This Article is From Jun 06, 2014

मोदी के द्वितीय अवतार के लिए देखो और प्रतीक्षा करो : कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह

मोदी के द्वितीय अवतार के लिए देखो और प्रतीक्षा करो : कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह
फाइल फोटो
चेन्नई:

कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने अपने पार्टी सहयोगी शशि थरूर की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'आधुनिकता और प्रगति के अवतार' के रूप में आने के संदर्भ में दिए गए बयान के कुछ दिनों बाद शुक्रवार को कहा कि मोदी के बारे में अभी कोई बात करना जल्दबाजी होगी। उन्होंने कहा कि सरकार के मामले में देखो और प्रतीक्षा की नीति अपनायी जानी चाहिए।

सिंह ने कहा, 'चुनाव के बाद उन्हें लोगों तक पहुंचना है। द्वितीय अवतार क्या होगा, हमें इंतजार करना और देखना है। फिलहाल कुछ कहना बहुत जल्दबाजी होगी।'

मोदी के कामकाज पर थरूर की टिप्पणी के बारे में जब पत्रकारों ने सिंह से पूछा तो उन्होंने कहा, 'मोदी को प्रधानमंत्री बने अभी एक महीना भी नहीं हुआ है।' दिग्विजय सिंह ने पूर्व रेलमंत्री मल्लिाकाजरुन खड़गे को लोकसभा में कांग्रेस का नेता बनाए जाने के फैसले को उचित ठहराते हुए कहा, 'मल्लिकार्जुन खड़गे पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं। वह जिंदगी में कभी चुनाव नहीं हारे। वह नौ बार विधायक और दो बार सांसद रहे हैं। उनका अपना कद है।'

सिंह ने अफगानिस्तान में भारतीय नागरिक एलेक्स प्रेम कुमार के अपहरण की भी निंदा की और केंद्र तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी का अवतार, दिग्विजय सिंह, शशि थरूर, कांग्रेस पार्टी, Narendra Modi, Shashi Tharoor, Digvijay Singh, Congress Party
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com