शुक्रवार शाम इंदिरागांधी एयरपोर्ट पर दिल्ली से कोलकाता जाने वाली फ्लाइट में दो घंटे तक अफरातफरी का माहौल रहा. जिस फ्लाइट को शाम साढ़े पांच बजे इंदिरागांधी एयरपोर्ट दिल्ली से कोलकाता के लिए उड़ान भरनी थी वो आठ बजे कोलकाता पहुंची. दरअसल दिल्ली से फ्लाइट संख्या यूके 707 जब कोलकाता उड़ान भरने के लिए रनवे पर दौड़ा तभी एक पैसेंजर को सिगरेट पीने की तलब लगी. वो क्रू मेंबर से कहने लगा कि बिना सिगरेट पिए वो कोलकाता नहीं जाएगा.
A passenger onboard Vistara airlines Amritsar-Delhi-Kolkata flight was offloaded yesterday at Delhi airport due to unruly behaviour. The passenger had insisted to smoke inside the flight. The flight was delayed by over three hours. pic.twitter.com/TEqNonXqvd
— ANI (@ANI) December 22, 2018
10 साल बाद पाकिस्तान के लिए उड़ान भरेगा ब्रिटिश एयरवेज
करीब बीस मिनट तक क्रू मेंबर ने उसकी मान मनौव्वल की लेकिन पैसेंजर अपनी बात पर अड़ा रहा. आखिरकार फ्लाइट को दोबारा दिल्ली दोबारा डायवर्ट कराना पड़ा.
इंडिगो की मुंबई-दिल्ली विमान को मिली बम से उड़ाने की धमकी
पूरे सिक्योरिटी प्रोटोकॉल से इस पैसेंजर को एयरपोर्ट पर उतारा गया. लेकिन पैसेंजर के सिगरेट पीने के चक्कर में उड़ाने भरने का दोबारा स्लॉट लगवाने में करीब दो से तीन घंटे तक विमान एयरपोर्ट पर ही खड़ा रहा. एक यात्री के सिगरेट पीने की तलब के चलते पचास यात्री हैरान-परेशान रहे. कोलकाता जाने वाली ये फ्लाइट साढ़े सात बजे के बजाए 11 बजे पहुंची.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं