राजधानी दिल्ली स्थित शास्त्री भवन में सोमवार को मामूली आग लग गई जहां कई मंत्रालय स्थित हैं और जो हाल के दिनों में कोर्पोरेट जासूसी मामले को लेकर सुखिर्यों में रहा था। इमारत की तीसरी मंजिल पर आग की सूचना शाम छह बजकर 20 मिनट पर दी गई जहां कोयला और उर्वरक मंत्रालय स्थित हैं।
एक दमकल अधिकारी ने कहा, 'तीसरी मंजिल पर स्थित एक कमरे में बिजली के तार में स्पार्किंग हुई जो संभवत: अत्यधिक गर्म होने के कारण हुई। हमें शाम करीब छह बजकर 20 मिनट पर कॉल आयी, जिसके बाद दमकल की चार गाड़ियां मौके पर रवाना की गई। कमरे में धुआं भरा हुआ था। चीजों को छह बजकर 40 मिनट तक नियंत्रित कर लिया गया।'
दमकल और पुलिस अधिकारियों ने इस मामले में किसी तरह की गड़बड़ी की बात को खारिज किया और यह भी कहा गया कि इस घटना में किसी तरह की जनहानि या सामग्री का नुकसान नहीं हुआ। राजधानी के बीचो-बीच स्थित शास्त्री भवन में कम से कम 18 केंद्रीय मंत्रालय स्थित हैं, और यह इमारत कई दिनों तक सुखिर्यों में रही क्योंकि यह पाया गया कि इमारत की सुरक्षा का बार-बार उल्लंघन किया गया और गोपनीय दस्तावेज चुराये गए है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं