Noida Spice Mall Fire: आग मॉल के टॉप फ्लोर में लगी थी.
दिल्ली से नोएडा स्थित स्पाइस मॉल (Spice Mall Fire) में सोमवार को आग लग गई. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर तुरंत काबू पा लिया. आग लगने की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. गौतमबुद्ध नगर जिले के दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने आईएएनएस को बताया, "नोएडा फायर सर्विस को करीब दो-ढाई बजे के बीच स्पाइस मॉल की छत पर आग लगने और धुंआ उठने की सूचना मिली. मौके पर दमकल की तीन गाड़ियां भेजी गईं."
Fire breaks out in Noida Sector 25A's Spice Mall. Firefighting operations underway pic.twitter.com/JkalMawfLj
— ANI UP (@ANINewsUP) August 26, 2019
घटनास्थल पर मौजूद एक दमकलकर्मी नेबताया, "आग तीसरी मंजिल पर मौजूद रसोई के बाहर गरम हवा फेंकने के लिए चल रहे एग्जॉस्ट-फैन से निकली चिंगारी के कारण लगी. चिंगारी छत पर पहले से मौजूद कबाड़ पर जा गिरी. जिससे कबाड़ में आग लग गई." दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह के मुताबिक, "आग ज्यादा नहीं थी, लेकिन आग से उठा धुंआ मॉल स्थित ऑडी के चार सिनेमा हॉल के भीतर घुस गया. वक्त रहते सतर्कता बरतते हुए चारों हॉल में मौजूद दर्शकों को बाहर निकाल लिया गया. इसके बाद हॉल को बंद कर ज्यादा धुंआ अंदर जाने से रोक दिया गया. हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं