विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2014

मुंबई के सीएसटी रेलवे स्टेशन पर लगी आग

मुंबई के सीएसटी रेलवे स्टेशन पर लगी आग
मुंबई:

मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (सीएसटी) स्टेशन पर एक इमारत में आज शाम एक भीषण आग लग गई, जिससे व्यस्त समय के दौरान उपनगरीय ट्रेन सेवाएं आंशिक रूप से बाधित हो गई। बहरहाल, आग से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

निगम का मुख्यालय सीएसटी के सामने है। वृहन मुंबई नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि 35 लोगों को इमारत से सुरक्षित निकाल लिया गया। इस घटना में किसी की जान नहीं गई है।

दमकल विभाग के अधिकारियों के मुताबिक सीएसटी की छह मंजिला इमारत के पांचवें तल से शाम पांच बजे आग शुरू हुई। यह इमारत प्लेटफार्म नंबर एक के पास है। उस वक्त आम तौर पर घर लौटने वाले यात्रियों की भीड़ होती है।

दमकल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'सीएसटी पर आग लगने के बारे में हमारे पास शाम करीब पांच बजे एक फोन कॉल आयी। हमने शुरू में इसे एक छोटी घटना समझ कर चार दमकल वाहनों को आग बुझाने के काम में लगाया।' लेकिन जब आग की लपटें इमारत के अन्य तलों पर फैलने लगी तब इसने भीषण रूप धारण कर लिया, तब दक्षिण मुंबई में चार और दमकल वाहनों को भेजा गया।

इस संबंध में मुंबई के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कृष्णन प्रकाश ने कहा कि आग के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है, लेकिन इसकी वजह शॉट सर्किट हो सकती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुंबई, रेलवे स्टेशन, सीएसटी, छत्रपति शिवाजी रेलवे स्टेशन, Mumbai, Railway Station, CST, Fire On CST, सीएसटी स्टेशन पर लगी आग