अपनी ही बहन पंकजा मुंडे पर अश्लील टिप्पणी करने के लिए धनजंय मुंडे के खिलाफ FIR दर्ज

दोनों चचेरे भाई-बहन परली से चुनाव मैदान में हैं. धनंजय एनसीपी से तो पंकजा बीजेपी की उम्मीदवार हैं. मौजूदा बीजेपी विधायक पंकजा मुंडे पार्टी के दिवंगत नेता गोपीनाथ मुंडे की पुत्री हैं.

अपनी ही बहन पंकजा मुंडे पर अश्लील टिप्पणी करने के लिए धनजंय मुंडे के खिलाफ FIR दर्ज

धनंजय ने गुरुवार को विडा में भाषण दिया था.

खास बातें

  • क्लिप के साथ छेड़-छाड़ करने का लगाया आरोप
  • दिवंगत नेता गोपीनाथ मुंडे की पुत्री हैं पंकजा मुंडे
  • बीजेपी ने निर्वाचन आयोग और महिला आयोग से भी की शिकायत
मुंबई :

महाराष्ट्र की मंत्री और अपनी चचेरी बहन पंकजा मुंडे (Pankaja Munde) पर एक चुनाव रैली में कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में एनसीपी नेता धनंजय मुंडे (Dhananjay Munde) के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मंत्री के खिलाफ एनसीपी नेता की टिप्पणियों वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. इसके बाद बीड जिले के परली से ताल्लुक रखने वाले एक बीजेपी नेता ने शनिवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. एनसीपी नेता ने हालांकि कहा कि जो वीडियो वायरल हुआ है, उससे छेड़छाड़ की गई है और वह फर्जी है. उनकी टिप्पणियों को 'तोड़ा-मरोड़ा' गया है. उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के लिए उनके प्रतिद्वंद्वियों ने उन्हें ‘खलनायक' के रूप में पेश करने के लिए उनकी टिप्पणियों को ‘तोड़ा-मरोड़ा' है. 

कर्जमाफी में गड़बड़ी की शिकायत करने विधान परिषद पहुंचे किसान को पुलिस ने लिया हिरासत में

दोनों चचेरे भाई-बहन परली से चुनाव मैदान में हैं. धनंजय एनसीपी से तो पंकजा बीजेपी की उम्मीदवार हैं. मौजूदा बीजेपी विधायक पंकजा मुंडे पार्टी के दिवंगत नेता गोपीनाथ मुंडे की पुत्री हैं. महाराष्ट्र में सोमवार को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा. पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘परली भाजपा अध्यक्ष जुगल किशोर लोहिया की शिकायत पर शनिवार देर रात धनंजय मुंडे के खिलाफ भादंसं की धारा 500 (मानहानि), 509 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के लिए शब्द, हावभाव का इस्तेमाल) और 294 (सार्वजनिक स्थल पर अश्लील कृत्य) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई.'' 

लोहिया ने आरोप लगाया कि धनंजय ने पंकजा के खिलाफ 17 अक्टूबर को केज तहसील के विडा गांव में एक सार्वजनिक बैठक के दौरान अश्लील टिप्पणयां कीं. बीजेपी ने इस बारे में निर्वाचन आयोग और महिला आयोग से भी शिकायत की है. कुछ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने यहां शनिवार रात शिरुर-कसार तहसील में एनसीपी नेता का पुतला भी जलाया. इस बीच, धनंजय मुंडे ने रविवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जानबूझकर उनकी छवि खराब करने और उन्हें ‘खलनायक' के रूप में पेश करने के लिए उनकी टिप्पणियों को तोड़-मरोड़कर सोशल मीडिया पर एक क्लिप वायरल की जा रही है. उन्होंने कहा, ‘‘विडा में दिए गए मेरे भाषण के साथ छेड़छाड़ की गई है. यह (प्रतिद्वंद्वियों द्वारा) मुझे खलनायक बनाकर चुनाव जीतने का खुला प्रयास है.'' 

महाराष्ट्र: विधान परिषद में विपक्ष के नेता धनंजय मुंडे को SC से राहत, नहीं होगी गिरफ्तारी

धनंजय ने कहा, ‘‘मैं राजनीति में अपने खुद के दम पर सफल हुआ हूं. मैंने परली सीट का (2009 का उदाहरण देते हुए जब गोपीनाथ मुंडे ने अपनी बेटी को चुनाव मैदान में उतारा था) पंकजा मुंडे के लिए बलिदान कर दिया था.'' एनसीपी नेता ने रेखांकित किया कि उन्होंने विडा में गुरुवार को भाषण दिया था और क्लिप शनिवार को वायरल हुई. उन्होंने कहा, ‘‘शिकायतकर्ता ने मेरे भाषण की सीडी जमा नहीं की है और न ही पुलिस ने इसे प्रमाणित किया है. हमने भी इस विवाद पर शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने यह दर्ज नहीं की. विडा में दिए गए मेरे भाषण से छेड़छाड़ की गई और इस काम को हाल में भाजपा में प्रवेश करने वालों ने अंजाम दिया है.'' 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

एनसीपी नेता ने कहा, ‘‘मैंने अपनी बहन का नाम नहीं लिया, मैंने कभी ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया जिससे बहन-भाई के संबंधों पर असर पड़े. यह मेरे राजनीतिक करियर को खत्म करने का प्रयास है. हमारे परिवार में महिला सदस्यों की संख्या काफी है...मैं ऐसी कोई टिप्पणी नहीं करूंगा जो महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाती हो.'' इससे पहले शनिवार देर रात, धनंजय मुंडे ने फेसबुक पर एक बयान में कहा कि उनकी टिप्पणियों को ‘तोड़ा-मरोड़ा' गया है और वायरल वीडियो फर्जी है. उन्होंने कहा कि क्लिप की प्रामाणिकता की जांच फॉरेंसिक प्रयोगशाला में कराई जानी चाहिए. राज्य विधान परिषद में नेता विपक्ष ने कहा कि जिन लोगों ने वीडियो को संपादित किया है, उन्हें कम से कम बहन-भाई के पवित्र रिश्ते का तो सम्मान करना चाहिए था.



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)