अंबेडकर के पोस्टरों को फाड़ने पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एक एनजीओ ने अंबेडकर की जयंति के अवसर पर अगले महीने यहां आयोजित एक रक्तदान शिविर को लेकर 85 पोस्टर लगाए थे.

अंबेडकर के पोस्टरों को फाड़ने पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

प्रतीकात्मक चित्र

नई दिल्ली:

पुलिस ने अंबेडकर की तस्वीर वाले पोस्टरों को फाड़ने के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एक एनजीओ ने अंबेडकर की जयंति के अवसर पर अगले महीने यहां आयोजित एक रक्तदान शिविर को लेकर 85 पोस्टर लगाए थे. कल रात पलाहिगेट इलाके में अंबेडकर की तस्वीरों वाली कई फोस्टरों को हटा दिया गया और कुछ को फाड़ दिया गया.

यह भी पढ़ें: हार्दिक बोले, मैंने कोई विवादित ट्वीट नहीं किया

पुलिस ने भुल्लरई गांव के परमिंदर बोध की एक शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है. इस मामले में पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. ताकि किसी तरह से आरोपियों की पहचान की जा सके. 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com