महाराष्ट्र सदन घोटाले में एनसीपी नेता छगन भुजबल के खिलाफ एफआईआर

एनसीपी नेता छगन भुजबल की फाइल फोटो

मुंबई:

महाराष्ट्र की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने सोमवार को दिल्ली में नए महाराष्ट्र सदन के निर्माण सहित कई ठेके देने में कथित भ्रष्टाचार के संबंध में राज्य के पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री और एनसीपी नेता छगन भुजबल और पांच दूसरे लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।

पांच अन्य आरोपी गजानन सावंत (पूर्व उपसंभागीय अभियंता, पीडब्ल्यूडी), हरीश पाटिल (पूर्व कार्यकारी अभियंता, पीडब्ल्यूडी), अनिल कुमार गायकवाड़ (पूर्व अधीक्षक अभियंता, पीडब्ल्यूडी), संजय सोलंकी (पूर्व अवर सचिव, पीडब्ल्यूडी) और एमएच शाह (पूर्व सचिव, पीडब्ल्यूडी) हैं। भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के विभिन्न प्रावधानों के तहत यह मामला दर्ज किया गया।

एसीबी के अतिरिक्त उपायुक्त एसजी नेकलिकर ने कहा, 'हमने बंबई हाईकोर्ट के आदेश के बाद भुजबल और पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अब हम स्पष्ट आरोपों में जांच कर सकते हैं।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

आपको बता दें कि अनिल गायकवाड़ लातूर लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद सुनील गायकवाड़ के भाई हैं, जबकि एमएच शाह पुणे क्षेत्र के सूचना आयुक्त थे, जिनकी नियुक्ति पिछले साल मुख्य सूचना आयुक्त ने मेडिकली अनफिट होने पर रद्द कर दी थी।