फिल्मकार हंसल मेहता ने रविवार को दावा किया कि कोई अज्ञात व्यक्ति उन्हें तथा उनके परिवार को फोन करके परेशान कर रहा है. साथ ही उन्होंने पुलिस से इस मामले को देखने का अनुरोध किया. हंसल मेहता ने इस बारे में ट्विटर पर जानकारी दी है.
मेहता ने ट्विटर पर पुलिस को टैग करके लिखा, ‘‘मुंबई पुलिस, इस अज्ञात व्यक्ति ने बीती पूरी रात हमें लगातार परेशान किया. ट्रूकॉलर पर उसका नाम रोहित बताया जा रहा है. कृपया उस व्यक्ति को फटकार लगाएं और उचित कार्रवाई करें.'' मेहता ने कॉलर का नंबर भी इस पर साझा किया.
इस पर, मुंबई पुलिस ने जवाब दिया, ‘‘आपको नजदीकी पुलिस थाने पर आधिकारिक शिकायत करनी होगी.'' मेहता की वेब सीरीज ‘स्कैम 1992'' तथा फिल्म ‘‘छलांग'' पिछले साल रिलीज हुई थी.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं