विज्ञापन
This Article is From Jun 03, 2018

कोलकाता में डिवाइडर से टकरा कर पलटी फेरारी, एक की मौत

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.

कोलकाता में डिवाइडर से टकरा कर पलटी फेरारी, एक की मौत
दुर्घटनाग्रस्त कार की फाइल फोटो
नई दिल्ली: हावड़ा जिले के डोमजूर में रविवार को स्पोर्ट्स कार फेरारी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. घटना कार के डिवाइडर से टकराने की वजह से हुई. इस घटना में कार सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि कार में बैठा एक अन्य शख्स गंभीर रूप से  घायल हो गया. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां एक युवक को मृत घोषित कर दिया गया जबकि एक अन्य का इलाज चल रहा है.  

यह भी पढ़ें: दिल्ली : स्कूटी में सवार दो छात्रों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत

मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी के अनुसार शुरुआती जांच में पता चला है कि कार शिवाजी राय नाम का युवक चला रहा था. जबकि उनके दोस्त सुराना उनके बगल में बैठे थे. पुलिस के अनुसार घटना के समय कार की स्पीड काफी ज्यादा थी, इस वजह से कार चालक उसपर नियंत्रण नहीं रख पाया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस अधिकारियों की मदद से दोनों को कार से बाहर निकाला.

VIDEO: नीतिन गडकरी से खास बातचीत.


अधिकारी ने बताया कि राय को कोलकाता में एक निजी अस्पताल में ले जाने पर मृत घोषित कर दिया गया. सुराना को गंभीर दशा में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रही है. (इनपुट भाषा से) 




 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com