केंद्र के कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ किसानों का आंदोलन (Farmers Protest) सोमवार को भी जारी है. कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर अड़े अन्नदाता दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर धरना प्रदर्शन पर बैठे हुए हैं. किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए टिकरी, सिंघु और गाजीपुर बॉर्डर को लोगों की आवाजाही के लिए सोमवार को बंद रखा गया है. साथ ही दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से लोगों को परेशानी से बचने के लिए अन्य रूट लेने की सलाह दी गई है. कई रास्तों के बंद से आने जाने लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
दिल्ली यातायात पुलिस ने अपने ट्वीट में कहा, "यातायात के लिए टिकरी बॉर्डर के दोनों रास्ते बंद हैं. इसके अलावा झारोदा कलां बॉर्डर, औचंदी बॉर्डर और हरेवली के आने जाने वाले दोनों रास्तों को बंद रखा गया है."
Traffic alert
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) February 8, 2021
Tikri Border is close for traffic both carriage way, Jharoda kalan border, Auchandi Border and Harewali close for both carriage way for traffic.
COVID PRECAUTIONS :
WEAR MASK, MAINTAIN SOCIAL DISTANCING, KEEP HAND HYGIEN
ट्रैफिक पुलिस ने कहा, "सिंघु, पियाउ मनियारी, सबोली, मुंगेशपुर बॉर्डर बंद हैं जबकि लामपुर, सफियाबाद, सिंघु स्कूल और पल्ला टोल टैक्स बॉर्डर खुले हैं. लोगों को वैकल्पिक मार्ग अपनाना चाहिए."
Traffic alert
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) February 8, 2021
Singhu, piau Maniyari,Saboli, Mungeshpur borders are closed. Lampur, Safiabad, Singhu school & Palla toll tax borders are open. Pl follow alternate route
COVID PRECAUTIONS :-
WEAR MASK, MAINTAIN SOCIAL DISTANCING, KEEP HAND HYGIEN
पुलिस ने मुसाफिरों से अन्य बॉर्डर से आने-जाने की अपील करते हुए कहा, "किसान आंदोन के चलते गाजीपुर बॉर्डर बंद है". पुलिस अधिकारियों ने लोगों को सड़क पर चलने के दौरान COVID-19 प्रोटोकॉल जैसे मास्क लगाना और हाथों को बार-बार सैनिटाइज- का पालन करने की सलाह दी है.
Traffic Alert
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) February 8, 2021
Gazipur border is closed both carriage way Traffic going Ghaziabad through Murga mandi & Gazipur R/A,road no. 56, Vikas marg, Aanand Vihar, IP extention, NH 24. Pl commute from other borders.
बता दें कि कृषि कानूनों के विरोध में किसान दिल्ली बॉर्डर पर पिछले साल नवंबर से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. किसान कृषि कानूनों को वापस लेने से कम पर मानने को तैयार नहीं हैं. किसानों ने 6 फरवरी को दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड को छोड़कर बाकी पूरे देश में चक्का जाम किया और कई राजमार्गों को दोपहर 12 बजे से 3 बजे के लिए बंद कर दिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं