विज्ञापन
This Article is From Jun 10, 2015

पंजाब में राहुल गांधी को अपनी बर्बाद फसल की दास्तान सुनाने वाले किसान ने की खुदकुशी

पंजाब में राहुल गांधी को अपनी बर्बाद फसल की दास्तान सुनाने वाले किसान ने की खुदकुशी
फाइल फोटो : पंजाब में राहुल गांधी से बात करते सुरजीत सिंह (सफेद फगड़ी में)
नई दिल्ली: पंजाब के फतहगढ़ साहिब में 60 साल के किसान सुरजीत सिंह ने कथित रूप से खुदकुशी कर ली है। बीते महीने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के पंजाब दौरे के वक्त सुरजीत ने बेमौसम बारिश से बर्बाद हुई फसल के बारे में उन्हें बताया था।

पुलिस के मुताबिक, सुरजीत सिंह के ऊपर सात लाख रुपये का कर्ज था और फसल बर्बाद होने की वजब से वह इसे नहीं चुका पाए थे। इस साल मार्च और अप्रैल में बेमौसम बारिश से इनकी गेहूं की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई थी।

बीती 28 अप्रैल को राहुल गांधी जब सिरहिंद गए थे, तब इस किसान से उन्हें अपना दुखड़ा सुनाया था।

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने तब उन्हें और पंजाब के दूसरे किसानों को भरोसा दिलाया था कि विपक्ष पार्टी के नेता होने के नेता उनकी जितनी मदद हो सकेगी करेंगे।

केंद्र ने बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से जिन किसानों की फसल को हुए नुकसान के लिए मुआवजे की राशि बढ़ाने की घोषणा की थी, लेकिन यहां के किसानों का कहना है कि उन्हें अब तक कोई पैसा नहीं मिला है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पंजाब, किसान आत्महत्या, पंजाब के किसान, बारिश से फसल बर्बाद, सुरजीत सिंह, राहुल गांधी, सिरहिंद, Punjab, Farmer Suicide, Punjab's Farmers, Surjit Singh, Rahul Gandhi