जालंधर:
पंजाब के जालंधर जिले के फोकल प्वाइंट में कंबल बनाने के एक कारखाने की इमारत गिर जाने से हुए हादसे में दो लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 57 अन्य को बचा लिया गया है। हालांकि कई अन्य श्रमिकों के इमारत के मलबे में दबे होने की आशंका है।
राहत और बचाव कार्य के लिए बुलाई गई राष्ट्रीय आपदा राहत बल (एनडीआरएफ) की टीम के प्रमुख तथा सहायक कमांडेंट मुसाफिर ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम ने मलबे में से दो शवों को खोज निकाला है और उन्हें निकालने का प्रयास जारी है। उन्होंने कहा, ‘‘मलबे में से तीन लोगों की आवाज आ रही है, लेकिन उनकी स्थिति का पता नहीं चल पाया है।’’
राहत और बचाव कार्यों में सेना और एनडीआरएफ की टीम जुटी है। जिले के उपायुक्त प्रियाल भारती ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम के आने के बाद राहत और बचाव कार्य में तेजी आई है और अब तक 57 लोगों को बचाया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दो की हालत नाजुक बनी हुई है। रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण राहत और बचाव कार्य में दिक्कत आ रही है। मौके पर जिलाधिकारी के अलावा पुलिस आयुक्त गौरव यादव, चिकित्सक, पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद हैं। पंजाब सरकार के मुख्य संसदीय सचिव केडी भंडारी भी मौके पर मौजूद हैं।
राहत और बचाव कार्य के लिए बुलाई गई राष्ट्रीय आपदा राहत बल (एनडीआरएफ) की टीम के प्रमुख तथा सहायक कमांडेंट मुसाफिर ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम ने मलबे में से दो शवों को खोज निकाला है और उन्हें निकालने का प्रयास जारी है। उन्होंने कहा, ‘‘मलबे में से तीन लोगों की आवाज आ रही है, लेकिन उनकी स्थिति का पता नहीं चल पाया है।’’
राहत और बचाव कार्यों में सेना और एनडीआरएफ की टीम जुटी है। जिले के उपायुक्त प्रियाल भारती ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम के आने के बाद राहत और बचाव कार्य में तेजी आई है और अब तक 57 लोगों को बचाया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दो की हालत नाजुक बनी हुई है। रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण राहत और बचाव कार्य में दिक्कत आ रही है। मौके पर जिलाधिकारी के अलावा पुलिस आयुक्त गौरव यादव, चिकित्सक, पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद हैं। पंजाब सरकार के मुख्य संसदीय सचिव केडी भंडारी भी मौके पर मौजूद हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Building Collapse, Factory Building Collapse, Jalandhar Factory Collapse, People Trapped Under Debris, जालंधर में इमारत गिरी, कारखाने की इमारत गिरी, जालंधर में कारखाने में हादसा