विज्ञापन
This Article is From Aug 05, 2012

पूर्व एयरहोस्टेस ने की खुदकुशी, उकसाने के आरोपी मंत्री कांडा का इस्तीफा

नई दिल्ली: घरेलू एमडीएलआर एयरलाइंस में एयर होस्टेस रह चुकी गीतिका शर्मा की दिल्ली में खुदकुशी के बाद हरियाणा सरकार के मंत्री और एमडीएलआर एयरलाइंस के मालिक गोपाल कांडा ने इस्तीफा दे दिया है।

23 साल की गीतिका शर्मा ने दिल्ली के अशोक विहार स्थित अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी।

आत्महत्या करने वाली 23 वर्षीय गीतिका शर्मा हरियाणा के मंत्री गोपाल कांडा की अब निष्क्रिय हो चुकी एमडीएलआर कंपनी में कर्मी थी। उसने अपने सुसाइड नोट में मंत्री पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

सिरसा से निर्दलीय विधायक एवं गृह राज्य, नगर निकाय तथा उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री 46 वर्षीय कांडा ने कहा, ‘मैंने इस्तीफा दे दिया है और मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा से इसे स्वीकार करने का आग्रह किया है। कानून में मेरा पूरा विश्वास है। मुझे भरोसा है कि जांच के बाद मैं पाक साफ साबित हूंगा।’

पुलिस सूत्रों के मुताबिक गीतिका के अपार्टमेंट से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें एमडीएलआर एयरलाइंस के अध्यक्ष और हरियाणा सरकार में गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा के नाम का जिक्र है। पुलिस ने कांडा के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है और पुलिस के एक दल को गुड़गांव स्थित उनके आवास के लिए भेजा गया।

अब बंद हो चुकी इस एयरलाइंस कंपनी से नौकरी छोड़ने के बाद गीतिका, कांडा की अन्य कंपनियों के लिए काम करती रही। सुसाइड नोट में कहा गया है, उसने (कांडा ने) मेरा विश्वास तोड़ा है। गीतिका के घरवालों ने भी आरोप लगाया है कि कांडा ने दीपिका को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया।

गीतिका के भाई गौरव ने कहा कि जब इस एयरलाइंस का काम बंद हो गया, तो गोपाल कांडा ने उसे दूसरी नौकरी का ऑफर दिया था। गीतिका ने इसे ठुकरा दिया और उसने दुबई में नौकरी पकड़ ली। इसके बाद कांडा ने उस कंपनी को गीतिका के खराब चरित्र की होने की बात चिट्ठी में लिखी, जिसके बाद उसकी नौकरी छिन गई।

गौरव ने बताया कि जब गीतिका 2011 में घर लौटी, तो कांडा ने उससे बातचीत कर अपनी कंपनी में काम करने के लिए राजी किया। लेकिन इसके बाद गीतिका लगातार मानसिक तौर पर खुद को प्रताड़ित महसूस करने लगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Geetika Sharma, MDLR Airlines, Geetika Sharma Suicide, गीतिका शर्मा, गोपाल कांडा, Gopal Kanda, एमडीआर एयरलाइंस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com