प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को यहां कहा कि जम्मू एवं कश्मीर के लोगों ने हिंसा को खारिज कर दिया है, जैसा कि विधानसभा चुनाव के प्रारंभिक दो चरणों में भारी मतदान से यह साबित हो गया है। मोदी ने लोकतंत्र में अगाध विश्वास के लिए यहां की जनता की प्रशंसा की।
मोदी ने विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए निर्णायक जनाधार मांगा और कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) पर जोरदार हमला किया।
मोदी ने यहां सांबा जिले के विजयपुर विधानसभा सीट क्षेत्र में राया मोड़ पर भाजपा की एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य की जनता ने हिंसा को खारिज कर दिया है, क्योंकि प्रारंभिक दो चरण के मतदान के दौरान मतदाताओं ने भारी मतदान किया। उन्होंने कहा कि लोगों ने एके-47 से अधिक ईवीएम पर अंगुलियां दबाई।
मोदी ने सांबा में आयोजित एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राज्य विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में भारी मतदान के लिए जम्मू एवं कश्मीर के मतदाताओं की प्रशंसा की और कहा, आपके पास भी शक्ति है, (ईवीएम पर) एक अंगुली दबाने की शक्ति, और आपकी अंगुली की शक्ति किसी एके-47 की शक्ति से ज्यादा शक्तिवान है।
तीसरे चरण के मतदान से एक दिन पहले मोदी ने कहा, मैं जम्मू एवं कश्मीर के लोगों को, लोकतंत्र में उनकी अगाध निष्ठा के लिए हजार बार सलाम करता हूं।
पांच चरणों में हो रहा विधानसभा चुनाव 25 नवंबर को शुरू हुआ और 20 दिसंबर को समाप्त होगा। मगणना 23 दिसंबर को होगी।
मोदी ने कहा कि कांग्रेस, एनसी और पीडीपी ने अतीत में जम्मू एवं कश्मीर में बारी-बारी से शासन किया है और राज्य की समस्याएं इन पार्टियों के कुशासन और भाई-भतीजावाद के कारण हैं।
मोदी ने इस मौके पर देश की एकता और अखंडता के लिए जान कुर्बान करने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि भी दी।
उन्होंने कहा, मैं उस धरती से आपको संबोधित कर रहा हूं जहां ब्रिगेडियर राजेंद्र सिंह पैदा हुए थे और उन्होंने उरी में 1947 में दुश्मनों से लड़ते हुए अपनी जान कुर्बान कर दी। मैं धरती मां के इस बहादुर बेटे को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
पीएम मोदी ने कहा, आज मैं जो पगड़ी पहने हुए हूं, उसे पंडित प्रेमनाथ डोगरा (राज्य में जनसंघ के संस्थापक) ने पहनाया है और मैं आपसे इस पगड़ी की लाज बचाने का आग्रह करता हूं।"
उन्होंने कहा, "मैं आपसे वादा करता हूं कि आप जो प्यार मुझे दे रहे हैं उसे इस राज्य के विकास के जरिये सूद सहित लौटा दिया जाएगा। लेकिन आपको इस वादे को पूरा करने के लिए भाजपा को एक निर्णायक जनाधार देना होगा।
भाजपा की सभा में यहां 50,000 से अधिक लोग उपस्थित थे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि अतीत में यहां कांग्रेस, पिता-पुत्र की पार्टी, और पिता-पुत्री की पार्टी ने शासन किया है। उन्होंने कहा, क्या इन सभी ने अतीत में आप के लिए कुछ किया? क्या वे भविष्य में करेंगे? आप ने उन्हें आजमा लिया है और वे आपकी कसौटी पर विफल साबित हुए हैं।
मोदी ने कांग्रेस पर हमला किया और कहा कि जब उसे सत्ता में रहने की जरूरत थी तो एनसी के साथ गठबंधन किया और बाद में उसने एनसी की पीठ में छूरा घोप दिया।
मोदी ने कहा, उसके पहले उसने पीडीपी के साथ सत्ता में साझेदारी की और जब जनता ने उनके कुकर्मो का हिसाब मांगा तो कांग्रेस गठबंधन से अलग हो गई। अब कांग्रेस इन दोनों पार्टियों के खिलाफ चुनाव लड़ रही है, कह रही है कि अतीत की सारी गड़बड़ी एनसी और पीडीपी के कारण हुई थी।
मोदी ने कहा, हमें कांग्रेस से पूछना चाहिए कि वे उस समय क्या कर रहे थे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि 12 लाख शरणार्थी जम्मू एवं कश्मीर लौटना चाहते हैं। उन्होंने आश्वस्त किया, मैं वादा करता हूं कि हम इन शरणार्थियों का पुनर्वास कराएंगे।
मोदी ने कहा कि लोग रोजगार, खेतों की सिंचाई, और बुजुर्गो के लिए बेहतर स्वास्थ्य देखभाल चाहते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं