विज्ञापन
This Article is From Jan 29, 2014

एक दिन सभी को मरना है : स्टालिन का अलागिरी को जवाब

एक दिन सभी को मरना है : स्टालिन का अलागिरी को जवाब
फाइल फोटो
चेन्नई:

डीएमके प्रमुख करुणानिधि के बेटे ने एम के स्टालिन ने अपनी मौत के बारे में अलागिरी की कथित टिप्पणियों को हल्के में लेते हुए कहा कि जो भी लोग जन्मे हैं, उन सभी को एक दिन मरना ही है।

पार्टी के अनुशासन पर ध्यान केंद्रित करते हुए स्टालिन ने कहा कि बड़े भाई अलागिरी के पुतले नहीं जलाए जाने चाहिए थे।

इससे पूर्व द्रमुक के प्रथम परिवार में बढ़ती कलह के बीच पार्टी प्रमुख एम करुणानिधि ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखकर अपने छोटे बेटे स्टालिन के लिए सुरक्षा मांगी है।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि करुणानिधि ने ‘अलागिरी घटना के बाद’ हाल ही में मनमोहन को पत्र लिखकर स्टालिन की सुरक्षा बढ़ाने का आग्रह किया है।

उल्लेखनीय है कि पारिवारिक कलह के बाद करुणानिधि ने अपने बड़े बेटे एमके अलागिरी को पार्टी से निलंबित कर दिया है।
सूत्रों ने पत्र का मजमून बताने से इनकार कर दिया।

करुणानिधि ने मंगलवार को अलागिरी पर अपने छोटे भाई के खिलाफ ‘अनजानी नफरत’ पालने का आरोप लगाते हुए कहा था कि उसने यहां तक कहा कि स्टालिन तीन माह में मर जाएगा। अलागिरी ने इन आरोपों से इनकार किया था।

अलागिरी ने कहा था, मैं अपने सपने में भी इस तरह के आरोपों की कल्पना नहीं कर सकता .. खैर..मैं इसे अपने जन्मदिन पर उनकी शुभकामनाओं की तरह लेता हूं। (अलागिरी का जन्मदिन 30 जनवरी को है)।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एम करुणानिधि, अलागिरी, एमके स्टालिन, DMK, M Karunanidhi, MK Alagiri, MK Stalin
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com