विज्ञापन
This Article is From Apr 12, 2015

शरद पवार ने कहा, मुझ पर भी रखी गई थी नजर

शरद पवार ने कहा, मुझ पर भी रखी गई थी नजर
नासिक (महाराष्ट्र):

नेताजी सुभाष चंद्र बोस के करीबी रिश्तेदारों की जासूसी को लेकर विवाद के बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि किसी पर नजर रखना किसी सरकार का आम दस्तूर है और कुछ साल पहले महाराष्ट्र के गृहमंत्री के तौर पर उनके कार्यकाल के दौरान उन पर भी नजर रखी जा रही थी।

खुफिया ब्यूरो द्वारा हाल में सार्वजनिक किए गए दस्तावेजों के अनुसार सुभाष चंद्र बोस के करीबी रिश्तेदारों पर दो दशक तक नजर रखी गई। इनमें से ज्यादातर जवाहरलाल नेहरू के प्रधानमंत्री रहने के दौरान किया गया।

पवार ने कहा, 'नजर रखना किसी भी सरकार की सामान्य कवायद है। उसका मतलब यह नहीं है कि जासूसी की जा रही है। यहां तक कि जब मैं महाराष्ट्र का गृहमंत्री था, तो मुझ पर भी नजर रखी जा रही थी।'

उन्होंने कहा कि सुभाष चंद्र बोस के परिवार के सदस्यों पर नजर उन्हें सुरक्षा प्रदान करने के लिए रखी गई होगी। उन्होंने कहा, 'लेकिन (सुभाष चंद्र बोस का) मुद्दा बेहद पुराना है। इतने साल गुजर गए हैं। इस तरह की चीजें अब क्यों उठाई जा रही हैं।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शरद यादव, जवाहरलाल नेहरू, सुभाष चंद्र बोस, बोस परिवार की जासूसी, जासूसी, Jawahar Lal Nehru, Subhash Chandra Bose, Snooping Of Bose Family, Sharad Pawar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com