विज्ञापन
This Article is From Oct 30, 2019

TOP 5 NEWS: आतंक के खात्मे के लिए भारत के प्रयासों का EU सांसदों ने किया समर्थन, देवेंद्र फडणवीस चुने गए विधायक दल के नेता

पाकिस्तान के सिंध प्रांत के लरकाना की मेडिकल छात्रा नम्रता चंदानी के शरीर व कपड़ों के नमूनों पर किसी पुरुष के डीएनए सैंपल के निशान मिले हैं

TOP 5 NEWS: आतंक के खात्मे के लिए भारत के प्रयासों का EU सांसदों ने किया समर्थन, देवेंद्र फडणवीस चुने गए विधायक दल के नेता

जम्मू-कश्मीर के दौरे पर गए यूरोपीय संघ के 23 सांसदों के समूह ने कहा 'स्थायी शांति और आतंक के खात्मे के प्रयासों में भारत का पूरा समर्थन करेंगे'. उधर महाराष्ट्र में बीजेपी ने विधायक दल का नेता देवेंद्र फडणवीस को चुन लिया है. वहीं उत्तर प्रदेश के अमेठी में थाने में हिरासत के दौरान मौत के आरोप में पूरे पीपरपुर थाने और एसओजी की टीम के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. दूसरी ओर उत्तर प्रदेश से BJP के विधायक सुरेंद्र सिंह ने बसपा सुप्रीमो मायावती को लेकर विवादित बयान देते हुए कहा, अब मायावती को 'मुख्यमंत्री बनने के लिए अगला जन्म लेना होगा.' इसके अलावा पाकिस्तान के सिंध प्रांत के लरकाना की मेडिकल छात्रा नम्रता चंदानी की संदिग्ध हालात में मौत के मामले में सनसनीखेज जानकारी सामने आई है. नम्रता के शरीर व कपड़ों के नमूनों पर किसी पुरुष के डीएनए सैंपल के निशान मिले हैं. 

कश्मीर का दौरा करने के बाद EU सांसद बोले- आतंक खत्म करने के लिए भारत के प्रयासों को समर्थन

ah10ptbg

सांसदों के समूह में शामिल एक सांसद ने बुधवार को कहा, 'हम, अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल, स्थाई शांति और आतंक के खात्मे के प्रयासों में भारत का पूरा समर्थन करते हैं. हमारे स्वागत के लिए हम भारत सरकार और स्थानीय प्रशासन को धन्यवाद देते हैं.'

 देवेंद्र फडणवीस को चुना गया BJP विधायक दल का नेता
महाराष्ट्र: देवेंद्र फडणवीस को चुना गया BJP विधायक दल का नेता

भाजपा ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और पार्टी के उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना को महाराष्ट्र विधायक दल की बैठक के लिए मंगलवार को केंद्रीय पर्यवेक्षक नामित किया था. हालांकि, अभी महाराष्ट्र में सरकार बनने का रास्ता साफ नजर नहीं आ रहा है. 

अमेठी में पूरे थाने और SOG की टीम के खिलाफ दर्ज हुआ हत्या का मुकदमा
उत्तर प्रदेश : अमेठी में पूरे थाने और SOG की टीम के खिलाफ दर्ज हुआ हत्या का मुकदमा

पुलिसकर्मियों पर आरोप है कि बैंक मैनेजर से 26 लाख रुपये के लूट के मामले में ऑटो पार्ट्स व्यापारी सत्य प्रकाश शुक्ला को घर से पुलिस ने उठाया और उनकी थाने में जमकर पिटाई की और कुछ खिला दिया जिससे उनकी मौत हो गई.

BJP विधायक सुरेंद्र सिंह का विवादित बयान, कहा- मायावती अब कभी CM नहीं बन सकतीं
BJP विधायक सुरेंद्र सिंह का विवादित बयान, कहा- मायावती अब कभी CM नहीं बन सकतीं क्योंकि...

सुरेंद्र सिंह ने कहा, 'वह (मायावती) भाजपा के कारण तीन बार मुख्यमंत्री बनीं और अब भाजपा का विरोध करना उनके जीवन का तरीका बन गया है. यदि भाजपा ने उन्हें समर्थन नहीं दिया होता तो वह कभी मुख्यमंत्री नहीं बनतीं.' 

पाकिस्तान में हुई हिंदू मेडिकल छात्रा की मौत के मामले में नया मोड़, कपड़ों पर मिले पुरुष के DNA सैंपल
पाकिस्तान में हुई हिंदू मेडिकल छात्रा की मौत के मामले में नया मोड़, कपड़ों पर मिले पुरुष के DNA सैंपल

लरकाना पुलिस ने बीती 16 सितंबर को नम्रता को मृत पाए जाने के बाद 17 सितंबर को उनके शरीर के नमूने और उनके कपड़े डीएनए जांच के लिए फॉरेंसिक लैब को भेज दिए थे. अब इसकी रिपोर्ट में बताया गया है कि इन पर पुरुष के डीएनए के निशान मिले हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com