विज्ञापन
This Article is From Jun 22, 2014

इटावा में युवती के साथ रेप की कोशिश, नाबालिग बहन ने की खुदकुशी

इटावा में युवती के साथ रेप की कोशिश, नाबालिग बहन ने की खुदकुशी
इटावा:

उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला इटावा का है, जहां एक नाबालिग लड़की ने पुलिस के लचर रवैये की वजह से आत्महत्या कर ली।

दरअसल इटावा की एक लड़की ने पड़ोस के छह लोगों पर गैंगरेप की कोशिश का आरोप लगाया, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया।

बाद में पीड़ित ने एसपी और डीआईजी से मिलकर मदद की गुहार लगाई, लेकिन उसी दिन देर रात आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी, जिसके बाद पीड़ित की छोटी बहन ने आत्महत्या कर ली।

इसके बाद पुलिस ने आनन−फानन में सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने मामले से संबंधित पुलिसकर्मियों की भूमिका की जांच का आदेश दे दिया है, साथ ही पीड़ित परिवार को सुरक्षा भी मुहैया कराई गई है। घटना के बाद से पीड़ित के पिता भी लापता हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपियों और पीड़ित परिवार के बीच जमीन का विवाद चल रहा था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इटावा में रेप, उत्तर प्रदेश में अपराध, यूपी गैंगरेप, उत्तर प्रदेश पुलिस, Etawah Rape, Crime In Uttar Pradesh, UP Gangrape, Uttar Pradesh Police
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com