(प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:
केंद्र सरकार की महिला कर्मचारी अब कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से जुड़ी शिकायतें ऑनलाइन दर्ज करा सकती हैं और उस पर होने वाली कार्रवाई पर भी नजर रख सकती हैं. कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने केंद्र सरकार के सभी विभागों को पत्र लिखकर महिला कर्मचारियों को यौन उत्पीड़न इलेक्ट्रॉनिक बॉक्स या शी बॉक्स की इस सुविधा के बारे में अवगत कराने को कहा है. महिला और बाल विकास मंत्रालय ने 24 जुलाई को शी बॉक्स की शुरुआत की थी. डीओपीटी ने अपने पत्र में कहा है, ‘शी बॉक्स में एक बार शिकायत करने पर उसे सीधे संबंधित मंत्रालय, विभाग, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, स्वायत्त संगठन की आतंरिक शिकायत समिति (आईसीसी) को भेज दिया गया.’
यह भी पढ़ें : ऑफिस लेट आने वालों की अब खैर नहीं, सुबह 9.45 तक पहुंचना होगा दफ्तर, वरना कट जाएगी CL
उसमें कहा गया है कि शी बॉक्स के जरिए शिकायतकर्ता और नोडल प्रशासनिक अधिकारी आईसीसी की जांच पर नजर रख सकेंगे. www.shebox.nic.in के जरिये इस पोर्टल को लॉग ऑन किया जा सकता है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
यह भी पढ़ें : ऑफिस लेट आने वालों की अब खैर नहीं, सुबह 9.45 तक पहुंचना होगा दफ्तर, वरना कट जाएगी CL
उसमें कहा गया है कि शी बॉक्स के जरिए शिकायतकर्ता और नोडल प्रशासनिक अधिकारी आईसीसी की जांच पर नजर रख सकेंगे. www.shebox.nic.in के जरिये इस पोर्टल को लॉग ऑन किया जा सकता है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं