Haryana Election Results 2019: हरियाणा विधानसभा चुनाव में BJP ने 'अबकी बार 75 पार' नारा दिया था, लेकिन पार्टी उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रही. 90 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 46 है. बीजेपी को 40 सीटों पर जीत मिली है. बीजेपी को यहां 7 सीटों का नुकसान हुआ है. 2014 के विधानसभा चुनाव बीजेपी ने 47 सीटों पर जीत दर्ज की थी और अपने दम पर सरकार का गठन किया था. दूसरी तरफ कांग्रेस को 16 सीटों का फायदा हुआ है. कांग्रेस ने 31 सीटों पर जीत दर्ज की है. पिछले चुनाव में कांग्रेस सिर्फ 15 सीटों पर सिमट गई थी. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) सरकार बनाने का संकेत दे चुके हैं और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्यपाल से मिलने का समय भी मांग लिया है. BJP को सरकार बनाने के लिए 6 और सीटों की जरूरत होगी.
गोपाल गांडा (Gopal Kanda) और रणजीत सिंह (Ranjit Singh) बीजेपी को समर्थन देंगे.
इन सबके बीच भारतीय जनता पार्टी ने सरकार बनाने की कोशिशें तेज कर दी है और इसके लिए निर्दलीय विधायकों से संपर्क भी साधा जा रहा है. हरियाणा में बीजेपी और कांग्रेस के बाद दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) की पार्टी (JJP) सबसे बड़ी दल बनकर उभरी है. जेजेपी ने 10 सीटें जीती हैं. वहीं, 7 निर्दलीय उम्मीदवारों को जीत मिली हैं. इसके अलावा इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) और हरियाणा लोकहित पार्टी को 1-1 सीटें मिलीं हैं.
Haryana Election Results 2019: दुष्यंत चौटाला कैसे बने हरियाणा के 'किंगमेकर'?
इस बीच 7 निर्दलियों में से दो विधायकों को BJP की एक सांसद गुरुवार को दिल्ली ले आईं. निर्दलीय विधायक गोपाल कांडा (Gopal Kanda) और रणजीत सिंह (Ranjit Singh) को सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल एक चार्टर्ड विमान से दिल्ली ले आईं. सूत्रों ने बताया कि सिरसा से हलोपा के विधायक गोपाल कांडा, और रानियां से निर्दलीय विधायक रणजीत सिंह चौटाला ने भाजपा को समर्थन दे दिया है.
कांडा और सिंह ने विमान में सवार होने से पहले मीडिया से कहा कि वह उस पार्टी का समर्थन करेंगे जो सिरसा के विकास के लिए काम करेगी. दुग्गल ने दो निर्दलियों को दिल्ली ले जाने पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया और सिर्फ इतना कहा कि यह भाजपा का आंतरिक मामला है. कांडा ने सिरसा से जीत हासिल की है, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के भाई सिंह रानिया सीट से विजयी हुए हैं. सिंह को कांग्रेस ने टिकट देने से इनकार कर दिया था और उन्होंने निर्दलीय के तौर चुनाव लड़ा था.
VIDEO: पीएम मोदी ने कहा- भरोसा जताने के लिए महाराष्ट्र और हरियाणा की जनता का धन्यवाद
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं