विज्ञापन
This Article is From Jul 06, 2016

देश के ज्यादातर हिस्सों में गुरुवार को ईद, केरल और जम्मू-कश्मीर में आज...

देश के ज्यादातर हिस्सों में गुरुवार को ईद, केरल और जम्मू-कश्मीर में आज...
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
नई दिल्‍ली: रमजान के पवित्र महीने के समापन पर मनाया जाने वाला ईद का त्यौहार सात जुलाई को मनाया जाएगा, जबकि केरल और जम्मू-कश्मीर में यह पर्व आज (बुधवार को) मनाया जाएगा।

नई दिल्ली में फतेहपुरी मस्जिद के इमाम मौलाना मुफ्ती मुकर्रम अहमद ने बताया, 'मंगलवार की शाम ईद का चांद नहीं दिखने के कारण अब बुधवार को 30वां रोजा रखा जाएगा और ईद-उल-फितर का त्यौहार अब गुरूवार (सात जुलाई) को मनाया जाएगा।' दरअसल, ईद का त्यौहार दूज का चांद दिखने के बाद अगले दिन मनाया जाता है, लेकिन मंगलवार को चांद नहीं दिखने के कारण यह फैसला लिया गया है।

उधर, जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने भी घोषणा की है कि ईद का त्यौहार सात जुलाई को मनाया जाएगा।

हालांकि, केरल और जम्मू-कश्मीर में ईद कल मनाई जाएगी। जम्मू-कश्मीर के सदर मुफ्ती बशीरूद्दीन अहमद ने घोषणा की है कि प्रदेश में ईद का पर्व कल मनाया जाएगा।

इस बीच केंद्र ने गुरूवार को ईद के त्‍यौहार को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी में कार्यालयों के अवकाश की घोषणा की है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com