हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला (Dharamshala ) में शनिवार रात को भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, धर्मशाला के निकट रिक्टर पैमाने पर 4.2 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए.एजेंसी के अनुसार, भूकंप का केंद्र धर्मशाला से 10 किलोमीटर उत्तर-उत्तरपश्चिम (NNW) में था. भूकंप भारतीय समयानुसार 8:21 PM बजे सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में आया.
हालांकि भूकंप से किसी संपत्ति या जान-माल के नुकसान का अभी पता नहीं चला है. खबरों के मुताबिक, धर्मशाला के कारेरी क्षेत्र में यह भूकंप आया है. भूकंप का समय रात करीब 8.12 बजे बताया जा रहा है. कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखा कि भले ही रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता कम हो, लेकिन झटके धर्मशाला-पालमपुर की पूरी बेल्ट में महसूस किए गए. कुछ दिनों पहले हिमाचल के चंबा मे भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं