हिमाचल प्रदेश में Dharamshala के निकट रिक्टर पैमाने पर 4.2 तीव्रता वाले भूकंप के झटके

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, शनिवार रात्रि Dharamshala में Himachal Pradesh के निकट रिक्टर पैमाने पर 4.2 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए.

हिमाचल प्रदेश में Dharamshala के निकट रिक्टर पैमाने पर 4.2 तीव्रता वाले भूकंप के झटके

Himachal Pradesh में Dharamshala के निकट भूकंप के झटके (प्रतीकात्मक)

धर्मशाला:

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला (Dharamshala ) में शनिवार रात को भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, धर्मशाला के निकट रिक्टर पैमाने पर 4.2 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए.एजेंसी के अनुसार, भूकंप का केंद्र धर्मशाला से 10 किलोमीटर उत्तर-उत्तरपश्चिम (NNW) में था. भूकंप भारतीय समयानुसार 8:21 PM बजे सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में आया.

हालांकि भूकंप से किसी संपत्ति या जान-माल के नुकसान का अभी पता नहीं चला है. खबरों के मुताबिक, धर्मशाला के कारेरी क्षेत्र में यह भूकंप आया है. भूकंप का समय रात करीब 8.12 बजे बताया जा रहा है. कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखा कि भले ही रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता कम हो, लेकिन झटके धर्मशाला-पालमपुर की पूरी बेल्ट में महसूस किए गए. कुछ दिनों पहले हिमाचल के चंबा मे भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com