
नई दिल्ली:
दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में शनिवार रात को भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.1 मापी गई. भूकंप का केंद्र हरियाणा में झज्जर के पास था.
खबरों के मुताबिक गुड़गांव में दो सेकंड तक भूकंप के तेज झटके महसूस हुए. दिल्ली में कुछ लोगों ने दावा किया कि उन्हें 30 सेकंड तक झटके महसूस हुए. भूकंप से जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है.
खबरों के मुताबिक गुड़गांव में दो सेकंड तक भूकंप के तेज झटके महसूस हुए. दिल्ली में कुछ लोगों ने दावा किया कि उन्हें 30 सेकंड तक झटके महसूस हुए. भूकंप से जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है.
करीब तीन हफ्ते पहले भी दिल्ली-एनसीआर में 3.7 तीव्रता के भूकंप का हल्का झटका महसूस किया गया था. वहीं पिछले महीने 24 सितंबर को बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और असम के विभिन्न हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इस भूकंप का केंद्र पड़ोसी देश म्यांमार में था. इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.8 मापी गई थी.Earthquake of Magnitude:4.1, Occurred on:10-09-2016, 20:57:24 IST, Lat:28.6 N & Long: 76.6 E, Depth: 10 Km, Region:Jhajjar, Haryana
— India Met. Dept. (@Indiametdept) September 10, 2016
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं