
भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के 'चाय पर चर्चा' कार्यक्रम की आलोचना करते हुए तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी पार्टी चुनावों से पहले चाय की दुकानों पर बैठने में विश्वास नहीं करती।
ममता ने कहा, 'भाजपा की तरह हम चुनाव के समय चाय की दुकान पर 'अड्डा' लगाने में विश्वास नहीं करते। चाय दिखाकर भाजपा के लिए वोट मांगा जा रहा है।'
पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों में तृणमूल कांग्रेस की लड़ाई भाजपा, कांग्रेस और माकपा के खिलाफ है।
उन्होंने कहा, 'भाजपा, कांग्रेस और माकपा - हमारी लड़ाई तीनों के खिलाफ है। इसे ध्यान में रखिए। हमने कांग्रेस के कुशासन के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस का गठन किया था।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं