बीएसपी के सांसद धनंजय सिंह की पत्नी जागृति सिंह पर अपने घर में काम करने वाली महिला की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगा है। पुलिस ने जागृति सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। शाम को पुलिस ने सांसद को भी इस मामले में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सांसद धनंजय को सबूतों को नष्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
दरअसल, धनंजय सिंह के दिल्ली के साउथ एवेन्यू के सरकारी फ्लैट में काम करने वाली महिला की मौत सोमवार रात हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। साथ ही आरोपी जागृति सिंह से पूछताछ की जा रही थी।
गौरतलब है कि धनंजय सिंह उत्तर प्रदेश के जौनपुर से सांसद हैं। सूत्रों के हवाले से खबर है कि धनंजय सिंह का अपनी पत्नी के साथ विवाद चल रहा था। साथ ही यह भी खबर आ रही है कि घर के दूसरे नौकर भी धनंजय की पत्नी के खिलाफ बयान दे रहे हैं। घर में बिजली का काम करने वाले कर्मचारी ने अपने बयान से कई तरह के सवाल उठाए हैं।
बीएसपी सांसद धनंजय सिंह ने कहा कि मेरी पत्नी ने मुझे फोन कर बुलाया और घटना की जानकारी दी थी। उसने मुझे बताया कि नौकरानी की मौत हो गई है इसलिए यहां आ जाओ, जिसके बाद मैं यहां आया हूं। फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है, लिहाजा मुझसे ज्यादा पुलिस को इस मामले की पूरी जानकारी होगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं