विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2016

क्या 'पोकेमॉन गो' आहत कर रहा है हिन्दुओं और जैनियों की भावनाएं? गुजरात हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

क्या 'पोकेमॉन गो' आहत कर रहा है हिन्दुओं और जैनियों की भावनाएं? गुजरात हाईकोर्ट ने मांगा जवाब
अहमदाबाद: दुनिया भर में मशहूर मोबाइल गेम 'पोकेमॉन गो' के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने की शिकायत करते हुए गुजरात हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई है. इसमें कहा गया है कि गेम में भारत के विभिन्न धार्मिक स्थलों में अंडे एकत्र करते हुए दिखाकर हिन्दू और जैन धर्मावलंबियों की भावनाएं आहत की गई हैं.

इस याचिका पर हाईकोर्ट ने केंद्र एवं गुजरात सरकार के साथ-साथ यह गेम बनाने वाली अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को स्थित कंपनी निआटिक को नोटिस जारी करते हुए चार हफ्ते के अंदर जवाब तलब किया है.

इस संबंध में केस दायर करने वाले अलय अनिल दवे का कहना है कि हिन्दु एवं जैन मंदिरों और मठों में अंडे प्रतिबंधित हैं. वहीं अनिल के वकील नचिकेत दवे कहते हैं, 'गेम खेलने वाले लोगों को अंडे इकट्ठा करने पर अंक मिलते हैं, जो कि आम तौर पर विभिन्न धर्मों के धार्मिक स्थलों पर दिखते हैं. हिन्दुओं और जैनियों के मंदिरों में अंडे ढूंढ़ना ईशनिंदा है और इसी वजह से मेरे मुवक्किल ने इस गेम पर देश में प्रतिबंध लगाने की मांग की है.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com