उत्तर प्रदेश के अमरौली में एनडीटीवी के प्रमुख डॉ. प्रणय रॉय (Dr. Prannoy Roy) को चुनावी दौरे के बीच एक छोटी-सी बच्ची सुनयना रावत (Sunaina Rawat) मिली. सातवीं क्लास में पढ़ने वाली सुनयना रावत (Sunaina Rawat) डॉक्टर बनने का ख्वाब देखती है, लेकिन इस बात से बेखबर है कि उसके सपने की राह में किस तरह की सच्चाइयां खड़ी हैं. डॉ. प्रणय राय ने उसके साथ हर विषय पर लंबी बातचीत की और ये पूरी बातचीत दरअसल एक बच्ची का नहीं, ग्रामीण भारत में अपने हिस्से की उपेक्षा, अपने हिस्से का छल झेल रहे अनुसूचित समुदाय का दर्द बयान करती है. NDTV की इस एक्सक्लूसिव स्टोरी पर बॉलीवुड से भी रिएक्शन आ रहे हैं और बॉलीवुड एक्टर जावेद जाफरी (Jaaved Jaaferi) ने तो ट्वीट करके बताया है कि सुनयना की ये कहानी देखकर वे रोने लगे.
I cried watching this..major reality check..Such wisdom, maturity,responsibility and noble ambitions in one so young..God Bless you #DoctorSunaina, utmost #Respect. In A UP Village, A Young Girl Will Not Be Defeatedhttps://t.co/u6Y2trbM1w
— Jaaved Jaaferi (@jaavedjaaferi) May 8, 2019
सेल्फी लेने के बहाने इस एक्ट्रेस के पास आया फैन, बोला- आएगा तो मोदी ही, देखें VIDEO
जावेद जाफरी (Jaaved Jaaferi) ने एनडीटीवी (NDTV) की इस स्टोर पर अपनी राय देते हुए ट्वीट किया हैः 'इसे देखते हुए मैं रोने लगा...हकीकत की जमीना पड़ताल...इस तरह की समझदारी, परिपक्वता, जिम्मेदारी और महत्वाकांक्षा कमाल है...ईश्वर आपके साथ है डॉक्टर सुनयना. उत्तर प्रदेश के गांव की ये बच्ची कभी हार नहीं मानेगी.'
Thank you @PrannoyRoyNDTV.
— Jaaved Jaaferi (@jaavedjaaferi) May 8, 2019
Indians living in metros and other cities HAVE to watch this to understand a bit of real India, especially the kids https://t.co/CTJhInTWIr
जावेद जाफरी (Jaaved Jaaferi) ने सुनयना की स्टोरी को लेकर एक और ट्वीट किया और लिखाः 'शुक्रिया प्रणय रॉय. महानगरों और अन्य शहरों में रहने वाले भारतीयों को यह देखना चाहिए और समझना चाहिए असली भारत क्या है, खासकर बच्चे.' इस तरह बॉलीवुड एक्टर जावेद जाफरी ने सुनयना की बेबाकी और साफगोई को लेकर अपनी राय रखी है. सुनयना की ये कहानी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं