विज्ञापन
This Article is From Nov 17, 2016

घरों में नोट जमा न करें, मुद्रा की कोई कमी नहीं : रिजर्व बैंक

घरों में नोट जमा न करें, मुद्रा की कोई कमी नहीं : रिजर्व बैंक
रिजर्व बैंक ने लोगों से कहा है कि घरों में नोट जमा न करें, देश में मुद्रा पर्याप्त है (प्रतीकात्मक फोटो).
मुंबई: रिजर्व बैंक ने आज लोगों से कहा कि वे नकदी को घर में जमा नहीं करें क्योंकि नोट की पर्याप्त आपूर्ति है और इसकी कोई तंगी नहीं है.

हालांकि, दूसरी तरफ देश भर में बैंक 1,000 और 500 रुपये के नोट पर पाबंदी के बाद उसे बदलने के लिए उमड़ी भीड़ को काबू करने में संघर्ष करते नजर आए.

इस बीच, सरकार ने किसानों तथा उन परिवारों के लिए नकदी निकासी में ढील दी है जिनके घर में शादी है. लेकिन दूसरी तरफ बैंक काउंटर पर नोट बदलने की सीमा आधे से ज्यादा घटाकर 2,000 रुपये कर दी है.

केंद्रीय बैंक के बयान में कहा गया है, ‘‘भारतीय रिजर्व बैंक एक बार फिर आज यह स्पष्ट करता है कि दो महीने पहले शुरू हुई मुद्रा की छपाई बढ़ने के साथ नोटों की पर्याप्त आपूर्ति है. लोगों से अनुरोध है कि वे घबराएं नहीं और घरों में धन जमा न करें.’’

पांच सौ रुपये की निकासी के लिए एटीएम दुरुस्त किए जाने के बाद भी इन मशीनों में नकदी की कमी बनी हुई है. इसका कारण निकासी को लेकर खासा दबाव है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय रिजर्व बैंक, घरों में मुद्रा, मुद्रा की कमी, नोट, RBI, Currency Crisis
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com