विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2013

कनिमोई, डी राजा, मैत्रेयन तमिलनाडु से राज्यसभा के लिए चुने गए

कनिमोई, डी राजा, मैत्रेयन तमिलनाडु से राज्यसभा के लिए चुने गए
चेन्नई: द्रमुक अध्यक्ष एम करुणानिधि की पुत्री कनिमोई कांग्रेस के सहयोग से गुरुवार को दोबारा राज्यसभा के लिए चुन ली गई। उनका मुकाबला डीएमडीके उम्मीदवार एवं अभिनेता विजयकांत से था।

अन्नाद्रमुक के चार उम्मीदवारों ने राज्यसभा के चुनाव में आसान जीत दर्ज की जिसमें पार्टी के नेता वी मैत्रेयन शामिल हैं। भाकपा के डी राजा ने भी राज्यसभा चुनाव में जीत हासिल की।

टूजी स्पेक्ट्रम घोटाला मामले में आरोपी 45 वर्षीय कनिमोई 31 मतों के साथ दूसरी बार राज्यसभा के लिए चुनी गई जब कांग्रेस के पांच विधायकों के साथ दो छोटे दलों (पुथिया थामिझागम एवं मनिथनेया मुनेत्र काची) ने उनके पक्ष में वोट दिया। समझा जाता है कि द्रमुक गठबंधन का एक मत अवैध घोषित कर दिया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कनिमोई, राज्यसभा, डीएमके, एम करुणानिधि, Kanimojhi, Rajya Sabha, DMK, M Karunanidhi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com