विज्ञापन
This Article is From Apr 27, 2011

कनिमोझी के लिए कानूनी लड़ाई लड़ेगी डीएमके

चेन्नई: डीएमके ने 2−जी मामले में फंसी कनिमोझी के लिए कानूनी लड़ाई लड़ने का फैसला किया है। चेन्नई में बुधवार को इस बावत पार्टी की हाई लेवल मीटिंग हुई। डीएमके प्रमुख करुणानिधि की बेटी और सांसद कनिमोझी का नाम 2 जी घोटाले में आने के बाद पार्टी की यह बैठक बेहद अहम रही। दरअसल पहली बार डीएमके प्रमुख करुणानिधि के परिवार के किसी सदस्य पर चार्जशीट दाखिल की गई है, जिसे लेकर पार्टी काफी नाराज है, लेकिन इस बैठक में कांग्रेस के साथ रिश्ते को लेकर फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया गया है। डीएमके के पार्टी प्रस्ताव में कहा गया है कि 2जी स्पेक्ट्रम मुद्दे का इस्तेमाल पार्टी को बदनाम करने के लिए किया जा रहा है।बैठक के बाद करुणानिधि ने संवाददाताओं से कहा, हम सच्चाई को साबित करने के लिए कानूनी कदम उठाएंगे। सोमवार को दिल्ली की एक अदालत में सीबीआई के पूरक आरोपपत्र में कनिमोझी का नाम आरोपी के रूप में शामिल किए जाने के बाद इस बात की अटकलें लगाई जा रही थी कि डीएमके कोई सख्त कदम उठा सकती है और वह केंद्रीय मंत्रिमंडल को छोड़ने तक का फैसला कर सकती है। यह पूछे जाने पर कि क्या कनिमोझी 6 मई को दिल्ली में सीबीआई की एक अदालत में पेश होगी, करुणानिधि ने इसका सकारात्मक जवाब दिया। कनिमोझी को इसी अदालत ने समन भेजा है। उन्होंने कहा, वह (कनिमोझी) जयललिता नहीं हैं, जो अदालत के समन की अनदेखी कर दे। करुणानिधि ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में अन्नाद्रमुक प्रमुख जयललिता द्वारा बेंगलुरु की एक अदालत में व्यक्तिगत रूप से पेश होने से छूट मांगने की बात का जिक्र करते हुए ऐसा कहा। यह पूछे जाने पर कि क्या कनिमोझी और कलेंगनर टीवी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सरत कुमार अग्रिम जमानत की मांग करेंगे, करुणानिधि ने कहा कि इस बारे में वकील फैसला करेंगे। गौरतलब है कि कुमार को भी अदालत ने समन भेजा है। करुणानिधि ने एक सवाल के जवाब में कहा कि उनकी पार्टी इस मुद्दे पर किसी परेशानी का सामना नहीं करेगी। इस बैठक में एक प्रस्ताव भी स्वीकार किया गया, जिसमें कहा गया है कि कुछ पार्टियां संप्रग के सहयोगी दलों में विश्वास की कमी पैदा करना चाहती है और गठबंधन को तोड़ना चाहती है। इसमें कहा गया है कि 2जी मामले का इस्तेमाल डीएमके को अपमानित करने के लिए किया जा रहा है। पूरक आरोपपत्र में कनिमोझी का नाम शामिल किए जाने पर प्रस्ताव में भी हैरत जताई गई है। (इनपुट भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डीएमके, कनिमोझी, 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला, कांग्रेस, करुणानिधि, यूपीए
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com