विज्ञापन
This Article is From Dec 09, 2016

महेश शाह के साथ अपना रिश्ता बताएं पीएम नरेंद्र मोदी : अरविंद केजरीवाल

महेश शाह के साथ अपना रिश्ता बताएं पीएम नरेंद्र मोदी : अरविंद केजरीवाल
दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह स्पष्ट करना चाहिए कि केंद्र सरकार की आय घोषणा योजना के तहत 13,860 करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति का खुलासा करने वाले महेश शाह से उनका और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह का क्या रिश्ता है.

केजरीवाल ने कहा, "गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री सुरेश मेहता ने कहा है कि महेश शाह, अमित शाह व मोदी के बेहद करीबी हैं. लोग जानना चाहते हैं कि उनके बीच क्या रिश्ता है और शाह किसके पैसों का खुलासा करने वाला था." उन्होंने कहा कि महेश शाह ने एक टेलीविजन चैनल से कहा है कि वह उन सभी लोगों के नाम बताना चाहते हैं, जिनके पैसों को अपना बताते हुए उन्होंने खुलासा किया था.

केजरीवाल ने कहा, "एक सप्ताह का समय बीत चुका है और आयकर विभाग ने अभी तक महेश शाह से पूछताछ नहीं की है." मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग पूछ रहे हैं कि एक तरफ तो मोदी ने उन्हें कतार में लगा दिया है, और दूसरी तरफ उन लोगों से पूछताछ क्यों नहीं कर रहे, जिनके पास काला धन है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री, नोटबंदी, महेश शाह, अमित शाह, Arvind Kejirwal, Delhi Chief Minister, Demonetisation, MAhesh Shah, Amit Shah
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com