
दिग्विजय सिंह (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने आज उन सुझावों को खारिज कर दिया कि राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में आरएसएस वाले बयान पर यू-टर्न लिया है और कहा कि पार्टी उपाध्यक्ष अपने उस कथन पर कायम हैं कि जिस व्यक्ति ने महात्मा गांधी की हत्या की वह इसी संगठन से था.
कांग्रेस महासचिव ने कई ट्वीट के जरिए कहा, आरएसएस पर राहुल गांधी ने यू-टर्न नहीं लिया. उन्होंने जो कहा था वह उस पर कायम हैं. जिसने उनकी (महात्मा गांधी की) हत्या की वह आरएसएस से ही था. यह नफरत और हिंसा की विचारधारा है, जिसने महात्मा गांधी की हत्या की. राहुल गांधी ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि उन्होंने महात्मा गांधी की हत्या के लिए एक संस्था के तौर पर आरएसएस पर कभी आरोप नहीं लगाया, लेकिन उनकी हत्या के पीछे इस संस्था से जुड़े व्यक्ति का ही हाथ था.
कांग्रेस उपाध्यक्ष की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने उच्च न्यायालय में दायर हलफनामे का हवाला देते हुए कहा है कि उन्होंने महात्मा गांधी की हत्या के लिए सिर्फ आरएसएस के किसी खास व्यक्ति पर आरोप लगाया है ना कि संगठन पर.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
कांग्रेस महासचिव ने कई ट्वीट के जरिए कहा, आरएसएस पर राहुल गांधी ने यू-टर्न नहीं लिया. उन्होंने जो कहा था वह उस पर कायम हैं. जिसने उनकी (महात्मा गांधी की) हत्या की वह आरएसएस से ही था. यह नफरत और हिंसा की विचारधारा है, जिसने महात्मा गांधी की हत्या की. राहुल गांधी ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि उन्होंने महात्मा गांधी की हत्या के लिए एक संस्था के तौर पर आरएसएस पर कभी आरोप नहीं लगाया, लेकिन उनकी हत्या के पीछे इस संस्था से जुड़े व्यक्ति का ही हाथ था.
No U Turn by Rahul Gandhi on RSS. He stands by what he said. Person who killed was from RSS.
— digvijaya singh (@digvijaya_28) August 25, 2016
महाराष्ट्र में 2015 चुनाव के दौरान एक रैली में राहुल गांधी के कथित मानहानिकारक बयानों के लिए एक आरोपी के तौर पर उन्हें समन जारी करने को चुनौती देते हुए बंबई उच्च न्यायालय में राहुल गांधी ने हलफनामा दायर किया था और इसी हलफनामे के पैराग्राफों का उल्लेख करते हुए दिग्विजय ने कहा कि पार्टी उपाध्यक्ष अपने रुख पर दृढ़ता से कायम हैं.It is the Ideology of hate and violence which killed Mahatma Gandhi.
— digvijaya singh (@digvijaya_28) August 25, 2016
कांग्रेस उपाध्यक्ष की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने उच्च न्यायालय में दायर हलफनामे का हवाला देते हुए कहा है कि उन्होंने महात्मा गांधी की हत्या के लिए सिर्फ आरएसएस के किसी खास व्यक्ति पर आरोप लगाया है ना कि संगठन पर.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं