विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jul 03, 2020

'टाइगर अभी जिंदा है' वाले सिंधिया के बयान पर दिग्विजय सिंह का पलटवार- 'एक जंगल में एक ही शेर रहता है'

वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सिंधिया के 'टाइगर अभी जिंदा है' वाले बयान का जवाब दिया है.

Read Time: 3 mins
'टाइगर अभी जिंदा है' वाले सिंधिया के बयान पर दिग्विजय सिंह का पलटवार- 'एक जंगल में एक ही शेर रहता है'
MP में कैबिनेट विस्तार के बाद बीजेपी-कांग्रेस में बयानबाजियों का दौर. (फाइल फोटो)
भोपाल:

मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कैबिनेट के विस्तार के बाद भारतीय जनता पार्टी का हाथ थाम राज्यसभा पहुंच चुके पूर्व कांग्रेसी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और कांग्रेस पार्टी के बीच बयानबाजियों का दौरा जारी है. वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश की राजनीति में लौटने के सवाल पर सिंधिया के 'टाइगर अभी जिंदा है' वाले बयान का जवाब दिया है. शुक्रवार को सिंधिया के इस बयान पर जवाबी हमला करते हुए उन्होंने कहा कि 'एक जंगल में एक ही शेर रहता है'.

इसके अलावा, राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने अपने अतीत को याद करते हुए कहा कि जब शेरों का शिकार प्रतिबंधित नहीं था, तब वह ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता माधवराव सिंधिया के साथ शेरों का शिकार किया करते थे. उन्होंने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिपरिषद विस्तार के एक दिन बाद सिंधिया पर यह तंज कसा है. इस मंत्रिपरिषद विस्तार में कांग्रेस छोड़ मार्च में बीजेपी में शामिल हुए सिंधिया के समर्थकों को बड़ी तादात में जगह मिली है.

बता दें कि मंत्रिपरिषद के विस्तार के बाद मीडिया से बात करते हुए सिंधिया ने कांग्रेस पर अपना एवं अपने समर्थकों की छव‍ि खराब करने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को कहा था, 'कांग्रेस को मैं पूर्ण रूप से जवाब दूंगा और इसमें कोई दो राय नहीं है. पर अभी इतना ही कहना चाहता हूं मैं, खासकर कमलनाथ जी को और दिग्विजय सिंह जी को कि 'टाइगर अभी जिंदा है'.'

इसके जवाब में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय ने एक ट्वीट में कहा, 'समय बड़ा बलवान. बीजेपी का भविष्य!! ना जाने इस मंत्रिपरिषद विस्तार ने कितने बीजेपी के 'टाइगर' ज़िंदा कर दिये. देखते जाइए.' उन्होंने आगे लिखा, 'शेर का सही चरित्र आप जानते हैं? एक जंगल में एक ही शेर रहता है!'

दिग्विजय ने एक अन्य ट्वीट में सिंधिया पर तंज कसते हुए कहा, 'जब शिकार प्रतिबंधित नहीं था, तब मैं और श्रीमंत माधवराव सिंधिया जी शेर का शिकार किया करते थे. इंदिरा जी के वाइल्डलाइफ़ कंज़र्वेशन एक्ट लाने के बाद से मैं अब सिर्फ शेर को कैमरे में उतारता हूं.'

Video: MP की राजनीति में लौटने के सवाल पर बोले ज्योतिरादित्य, 'टाइगर अभी जिंदा है...'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
हरियाणा के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, 8 फीसदी बढ़ी सैलरी, इस तारीख से मिलेगी
'टाइगर अभी जिंदा है' वाले सिंधिया के बयान पर दिग्विजय सिंह का पलटवार- 'एक जंगल में एक ही शेर रहता है'
Exclusive : वही गैंग, वही तरीका - पहले बिहार सिपाही, फिर टीचर भर्ती और अब NEET पेपर कराए लीक, और भाग गया नेपाल
Next Article
Exclusive : वही गैंग, वही तरीका - पहले बिहार सिपाही, फिर टीचर भर्ती और अब NEET पेपर कराए लीक, और भाग गया नेपाल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;