ड्रेस कोड लगाने और धोती पहनने के कारण एक न्यायाधीश को प्रवेश नहीं करने देने के एक निजी क्लब के कदम को तमिल संस्कृति का 'अपमान' करार देते हुए तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने कहा है कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए वर्तमान सत्र में एक नया कानून लाया जाएगा।
इस घटना पर रोष जताते हुए मुख्यमंत्री ने इस तरह के संगठनों को उनके लाइसेंस रद्द करने सहित कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी। 11 जुलाई को हुई इस घटना में धोती पहने होने के कारण मद्रास हाईकोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति डी हरिपरंतामन को तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन क्लब में प्रवेश करने से रोक दिया गया था।
इस घटना की समूचे राज्य में व्यापक निन्दा और विरोध प्रदर्शन हुए। विधानसभा में इस मुद्दे पर बयान देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि स्पष्टीकरण मांगने के लिए क्लब को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं