विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2016

पंपोर हमला : 'श्रीनगर को ट्रांज़िट पॉइंट के तौर पर कर रहा इस्तेमाल लश्कर'

पंपोर हमला : 'श्रीनगर को ट्रांज़िट पॉइंट के तौर पर कर रहा इस्तेमाल लश्कर'
नई दिल्ली: क्या श्रीनगर शहर को लश्कर एक ट्रैंज़िट प्वाइंट की तरह इस्तेमाल कर रहा है? क्या श्रीनगर के आस पास उसने अपने सेफ़ हाउस बनाए हुए हैं? ताज़ा इंटेलिजेन्स इनपुट इसी ओर इशारा कर रहा है। चिंता 2 जुलाई से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा को भी लेकर है। मंगलवार को श्रीनगर में हुई बैठक में इस पर ख़ास चर्चा भी हुई।

एनडीटीवी इंडिया को मिली हुई जानकारी के मुताबिक़
-  कई ओवर ग्राउंड वर्कर शहर में आतंकवादियों की मदद कर रहे हैं।
- कई उन्हें छिपने के लिए जगह भी दे रहे हैं।
- पिछले महीने सरायबल इलाक़े में जैश का टॉप कमांडर सैफ़ुल्लाह मारा गया।
- ये इलाक़ा लाल चौक से महज 500 मीटर की दूरी पर है और जम्मू-कश्मीर की विधानसभा से सिर्फ़ डेढ़ किलोमीटर।
- पंपोर हमले में भी एक अल्टो गाड़ी फ़िदायीन को लेकर कई घंटे शहर में घूमती रही।
- इस हमले में भी आतंकवादियों की मदद इन्हीं लोगों ने ही की।

जांच में सामने आया है कि मारे गए फ़िदायीन के दो साथी दक्षिणी कश्मीर में है। उनके लिए एक सर्च अभियान भी चल रहा है।

उधर, घाटी में बढ़ती हुई हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय भी चिंतित है। पीएमओ में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह का कहना है कि 2 जुलाई से अमरनाथ यात्रा शुरू होने वाली है। लेकिन जिस तरह सुरक्षा एजेंसियों में टकराव चल रहा है उसे लेकर गृह मंत्रालय चिंतित है। एक उच्चस्तरीय टीम दिल्ली से श्रीनगर गई है ताकि सभी के बीच ताल मेल बिठाया जा सके।

लेकिन राज्य सरकार तर्क दे रही है कि उनकी तरफ़ से प्रो ऐक्टिव ऑपरेशन किए जा रहे हैं। पिछले साल पहले 6 महीनो में 31 आतंकवादी मारे गए थे जबकि इस साल उनकी संख्या 66 हो गई है। पंपोर में जिस तरह से एजेंसियों के बीच श्रेय लेने की होड़ मची उसे लेकर मंगलवार की मीटिंग में मंथन हुआ। अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा का जायज़ा भी लिया गया क्योंकि पिछले साल यात्रा पर बेशक हमला न हुआ हो, लेकिन उसी दौरान उधमपुर में  बीएसएफ दल और दीना नगर पुलिस स्टेशन पर हमला हुआ।

इधर, केंद्रिय गृह मंत्रालय का कहना है कि पाकिस्तान हताश है। ख़ासकर अब, क्योंकि जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती को बड़ी भारी मात्रा में बहुमत हासिल हुआ है और यही वजह है कि पाकिस्तान ज़्यादा हार्ड कोर ट्रेंड आतंकवादी भेज रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
ब्राजील की गायों में दौड़ रहा 'कृष्णा' का खून, समझें भावनगर के महाराज के गिफ्ट से कैसे बनी इतनी बड़ी मिल्क इंडस्ट्री?
पंपोर हमला : 'श्रीनगर को ट्रांज़िट पॉइंट के तौर पर कर रहा इस्तेमाल लश्कर'
5 साल... 5 हजार वीजा और ₹300 करोड़ की कमाई, दिल्‍ली पुलिस ने फर्जी वीजा फैक्‍ट्री का किया भंडाफोड़
Next Article
5 साल... 5 हजार वीजा और ₹300 करोड़ की कमाई, दिल्‍ली पुलिस ने फर्जी वीजा फैक्‍ट्री का किया भंडाफोड़
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com