देवयानी खोबरागड़े की फाइल फोटो
                                                                                                                            देवयानी खोबरागड़े की फाइल फोटो
                                                                                
                                        
                                        
                                                                                नई दिल्ली: 
                                        
                                                                        
                                    
                                अमेरिका ने शुक्रवार को कहा कि नई दिल्ली लौट गईं वरिष्ठ भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागड़े को अब कोई छूट प्राप्त नहीं है और उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया जा सकता है।
विदेश विभाग की प्रवक्ता जेन प्साकी ने संवाददाताओं से कहा, 'विदा होने से पहले उन्हें और भारत सरकार को बता दिया गया था कि उन्हें अमेरिका लौटने की इजाजत नहीं है, अदालत का आदेश उसका अपवाद है।'
उन्होंने कहा, 'भविष्य में उन्हें नियमित वीजा जारी करने से रोकने के लिए उनका नाम वीजा और आव्रजन लुकआउट सिस्टम में डाल दिया जाएगा और उनकी वापसी के बाद उनकी गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किया जा सकता है।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        अमेरिका, देवयानी खोबरागड़े, देवयानी की गिरफ्तारी, भारत अमेरिका संबंध, America, Devyani Khobragade, Arrest Of Devyani, Indo US Relations