
महाराष्ट्र में सरकार बनाने की तैयारी कर रही बीजेपी के सामने एक ही प्रश्न है कि उसका मुख्यमंत्री कौन हो। दौड़ में कई नाम थे, लेकिन नजर दो पर टिकी हुई है, देवेंद्र फडणवीस और पंकजा मुंडे। देवेंद्र फडणवीस इस दौड़ में आगे कहे जा रहे हैं।
गृहमंत्री राजनाथ सिंह और नड्डा मंगलवार को मुंबई के दौरे पर हैं। वे सरकार गठबंधन और मुख्यमंत्री के नाम पर सहमति बनाने की कोशिश करेंगे।
वैसे, देवेंद्र फडणवीस का आत्मविश्वास बता रहा है कि उन्हें मुख्यमंत्री बनाए जाने का इशारा है हालांकि वह खुलकर कुछ नहीं बोल रहे हैं, लेकिन इस दौड़ में एक बेटी भी है, जिसने हाल में अपना पिता खोया है। खबर है कि शिवसेना अगर समर्थन देगी तो वह चाहेगी कि
गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे मुख्यमंत्री हों, लेकिन पंकजा अपने बयानों में सावधान हैं।
दरअसल, बीजेपी का अकेला बहुमत होता तो शायद देवेंद्र फडणवीस की राह ज़्यादा आसान होती। अब हो सकता है उसे दूसरों की भी सुननी पड़े, लेकिन इसमें शक नहीं कि अब भी फडणवीस का दावा सबसे मजबूत है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं