विज्ञापन
This Article is From Nov 19, 2016

नोटबंदी के परिणाम दिख रहे हैं, बैंकों के पास चार लाख करोड़ रुपये आ चुके : रविशंकर प्रसाद

नोटबंदी के परिणाम दिख रहे हैं, बैंकों के पास चार लाख करोड़ रुपये आ चुके : रविशंकर प्रसाद
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को कहा कि 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोट को चलन को बाहर करने के फैसले के नतीजे दिखने शुरू हो गए हैं और चार लाख करोड़ रुपये बैंकों के पास आ चुके हैं.

एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'नोटबंदी के नतीजे दिखने शुरू हो गए हैं, चार लाख करोड़ रुपये बैंकों के पास आ गए हैं. सब साफ धन है. फर्जी नोटों का आतंकी प्रसार रुक गया है.'

उन्होंने कहा कि माओवादियों और दूसरे अतिवादियों की रीढ़ की हड्डी पूरी तरह टूट चुकी है. मंत्री ने कहा, 'भारत की अर्थव्यवस्था आगे बढ़ रही है, सुरक्षा मजबूत हो रही है.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नोटबंदी, बैंक कतार, नोटबंदी का असर, नोट एक्सचेंज, रविशंकर प्रसाद, Currency Ban, Bank Queue, ATM, Note Exchange, 500 Note, Ravi Shankar Prasad, Demonetisation
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com