यह ख़बर 01 जुलाई, 2014 को प्रकाशित हुई थी

डीयू ने पहली कटऑफ सूची जारी की, तीन कॉलेजों में 100 फीसदी अंक

नयी दिल्ली:

लंबी जद्दोजहद के बाद आज से दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले की प्रक्रिया शुरू होगी। यूजीसी के निर्देश के बाद डीयू में इस साल तीन साल के कोर्स में ही दाखिला लिया जाएगा।

दिल्ली विश्वविद्यालय ने स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए पहली कट ऑफ सूची जारी की है और तीसरी बार यह सौ फीसदी अंक को छू गया है।

विवादास्पद चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम पर विवाद के बाद शैक्षणिक सत्र 2014-15 के लिए दाखिले आज शुरू हो रहे हैं, होंगे जिससे इस वर्ष आवेदन करने वाले 2.7 लाख से ज्यादा छात्रों को राहत मिल रही है।

आचार्य नरेन्द्र देव, एआरएसडी और श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेजों में कम्प्यूटर साइंस के लिए गैर-विज्ञान संकाय के छात्रों के लिए 100 फीसदी कट ऑफ गया है।

विज्ञान के छात्रों के लिए आचार्य नरेन्द्र देव में कट ऑफ 95 फीसदी है, एआरएसडी में 98 फीसदी और श्यामा प्रसाद में कट ऑफ 97 फीसदी है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गौरतलब है कि पहली कटऑफ लिस्ट 24 जून को ही आनी थी, लेकिन डीयू और यूजीसी के बीच एफवाईयूपी को लेकर विवाद की वजह से कटऑफ आने में एक हफ्ते की देरी लगी।