विज्ञापन
This Article is From Sep 10, 2014

दिल्ली : महिलाओं ने नहीं पहना हेलमेट तो आज से देना होगा जुर्माना

नई दिल्ली:

दिल्ली में दोपहिया वाहनों पर पीछे बैठने वाली महिलाओं को हेलमेट लगाना अनिवार्य हो गया है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस आज से इसके लिए विशेष अभियान चलाएगी, ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि नए कानून का पालन हो सके। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस की 100 टीमों को शिक्षा संस्थानों दफ्तरों बाजारों मॉल्स और कमर्शियल सेंटर्स और भीड़−भाड़ वाले इलाकों में तैनात किया जाएगा, हालांकि सिख महिलाओं को इस कानून के दायरे में नहीं रखा गया है।

दिल्ली सरकार ने दिल्ली मोटर वाहन अधिनियम में संशोधन कर हेलमेट को अनिवार्य बनाया था। सरकार ने 28 अगस्त को इससे जुड़ी अधिसूचना जारी की थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली सरकार, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस, महिलाओं के लिए हेलमेट, हेलमेट अनिवार्य, Delhi Government, Delhi Traffic Police, Helmets, Transport Department
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com