नई दिल्ली:
दिल्ली में भी 15 सितंबर से सिटीजन चार्टर लागू होने के आसार बन रहे हैं यानी सरकारी कमर्चारियों को जनता काम तय समय में करना होगा। सिटीजन चार्टर लागू होने पर हर विभाग में काम के हिसाब से उसकी समयसीमा तय होगी और जो बाबू वक्त पर काम करके नहीं देगा उस पर जुर्माना होगा और सजा भी हो सकती है। देश के कई राज्यों में पहले से ही सिटीजन चार्टर लागू है। हिमाचल प्रदेश विधानसभा में बुधवार को सिटीजन चार्टर का बिल पास हो गया। बिहार में 16 अगस्त को सिटीजन चार्टर लागू किया गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दिल्ली, सिटीजन चार्टर, 15 सितंबर