अपराधियों के हौसले बुलंद : दिल्ली में डंपर ड्राइवर ने किया पुलिसवाले को अगवा, बाद में गिरफ्तार

नई दिल्ली:

दिल्ली में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं, इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बुधवार रात एक डंपर के ड्राइवर ने पुलिस के एक सिपाही को अगवा कर लिया।

दरअसल, दिल्ली में शंकर रोड पुलिस की एक टीम गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान डंपर को चेकिंग के लिए रोका गया। ट्रैफिक पुलिस का सिपाही दिनेश जब जांच के लिए डंपर पर चढ़ा तो ड्राइवर ट्रक को ले भागा। इस घटना से पुलिस भी तुरंत हरकत में आई और पीसीआर की करीब 12 गाड़ियां डंपर के पीछे लगा दी गईं।

डंपर को रोकने के लिए पुलिसकर्मियों की ओर से फायरिंग भी की गई और पत्थर भी फेंके गए। आखिरकार पुलिस ने झंडेवालान इलाके में डंपर को रोक लिया और सिपाही दिनेश को सुरक्षित बचा लिया। पुलिस ने डंपर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पुलिस ने बताया कि डंपर में रेत भरा हुआ था और यह हरियाणा से दिल्ली आया था। पुलिस इसके पीछे अवैध रेत माफ़िया पर भी शक जता रही है।