दिल्ली में एक बार फिर बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। दिल्ली के सीलमपुर के पास रविवार रात पुलिस कॉन्स्टेबल पर हमला हुआ है।
जानकारी के अनुसार सीलमपुर के पास धर्मपुरा की रेड लाइट पर पुलिस की पिकेट लगी थी जिसके बाद वहां कुछ लोग गाड़ी में आए थे। पुलिस ने नई गाड़ी चेक करने के लिए कहा, तो उन लोगों से बहस हो गई।
बताया जा रहा है कि फिर करीब एक बजे स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में लोग आए और वहां तैनात हेड कॉन्स्टेबल धर्मवीर और एक होमगार्ड के साथ झगड़ा और मारपीट की। पुलिस ने बताया कि झगड़े के दौरान हमलावरों ने धर्मवीर के सिर पर डंडों से वार किया और इस लड़ाई में हमलावरों की एक पिस्टल और पांच गोलियां मौके पर गिर भी गईं। हमलावर इसके बाद वहां से फरार भी हो गए।
घटना के बाद सूचना पर अन्य पुलिस वाले मौके पर पहुंचे और उन्हें अस्पताल ले गए जहां पर धर्मवीर को कुछ टांके और इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया।
पुलिस को यह शक है कि जिन लोगों के साथ पहले बहस हुई थी वही लोग बाद में साथियों के साथ आए थे और हमला किया। इससे पहले भी दिल्ली में पुलिसवालों पर हमले हो चुके हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं